Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: पांच डिग्री से नीचे रहा तापमान, कल से और बढ़ेगी ठंड; हल्की बारिश को लेकर भी अलर्ट

    Updated: Thu, 09 Jan 2025 11:17 PM (IST)

    मौसमी उतार चढ़ाव के बीच राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ठिठुरन भरी ठंड का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इससे सुबह ही नहीं दिन में भी दोबारा ठंड बढ़ेगी। जो अधिकतम तापमान अभी 20 से ऊपर चल रहा है वह वापस 17 से 18 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा।

    Hero Image
    राजधानी में ठिठुरन भरी ठंड का दौर जारी है।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच राजधानी में ठिठुरन भरी ठंड का दौर जारी है। दिन में धूप खिलने पर थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और रात को ठंड लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार सुबह का तापमान पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शनिवार से दिन में भी ठंड बढ़ने के आसार हैँ क्योंकि सप्ताहांत में वर्षा होने का पूर्वानुमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करीब दो सप्ताह बाद न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम है। हवा में नमी का स्तर 100 से 54 प्रतिशत रहा। कोहरे की स्थिति थोड़ा सुधार देखने को मिला क्योंकि आइजीआइ एयरपोर्ट पर न्यूनतम दृश्यता का स्तर 800 मीटर तक रहा।

    हल्की बारिश का अनुमान

    मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इससे सुबह ही नहीं, दिन में भी दोबारा ठंड बढ़ेगी। जो अधिकतम तापमान अभी 20 से ऊपर चल रहा है, वह वापस 17 से 18 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा।

    शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी

    जहां तक शुक्रवार का पूर्वानुमान है तो सुबह ज्यादातर स्मॉग एवं मध्यम कोहरा रहने की संभावना है। कहीं कहीं बहुत घना कोहरा भी हो सकता है। शाम और रात के समय भी यही स्थिति रहेगी। दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 और छह डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।

    दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने पर ग्रैप-3 लागू

    वहीं, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। सीपीसीबी के अनुसार प्रदूषण का स्तर अभी घटने की संभावना नहीं है। इसी के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति ने आपात बैठक कर एनसीआर में ग्रैप तीन लागू कर नौ सूत्री प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं। 

    यह भी पढ़ें- GRAP-3 Restrictions: प्रदूषण बढ़ने पर दिल्ली-NCR में फिर लगी ग्रैप-3 की पाबंदियां, जानें किन चीजों पर लगी रोक