Move to Jagran APP

Delhi Riots: शाहरुख को मिलेगी जमानत या फिर लगेगा झटका, 8 जून होगा अहम दिन

Delhi Riotsशाहरुख ने पिता की बीमारी का हवाला देकर जमानत की मांग की थी। निचली अदालत ने 8 मई को शाहरुख की जमानत देने से इनकार कर दिया था। अब यह केस दिल्ली हाई कोर्ट में है।

By JP YadavEdited By: Published: Fri, 05 Jun 2020 09:27 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jun 2020 10:06 AM (IST)
Delhi Riots: शाहरुख को मिलेगी जमानत या फिर लगेगा झटका, 8 जून होगा अहम दिन
Delhi Riots: शाहरुख को मिलेगी जमानत या फिर लगेगा झटका, 8 जून होगा अहम दिन

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Riots: नागरिका संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़के दंगे के दौरान एक सिपाही पर पिस्तल तानने के आरोपित शाहरुख पठान की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई। न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैट की पीठ ने शाहरुख के पिता की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आने के कारण दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई 8 जून के लिए स्थगित कर दी।

prime article banner

सुनवाई के दौरान बृहस्पतवार को पीठ ने पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। शाहरुख ने पिता की बीमारी का हवाला देकर जमानत की मांग की थी। निचली अदालत ने 8 मई को शाहरुख की जमानत देने से इनकार कर दिया था। 

गौरतलब है कि उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान आरोपित शाहरुख पठान ने पुलिसकर्मी दीपक दहिया (Deepak Dahiya) पर पिस्टल तानी थी। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरस हुई थी, वहीं जिस पुलिसकर्मी पर शाहरुख पठान ने पिस्टल तानी थी, उस दीपक दहिया की भी तारीफ हुई थी, क्योंकि उसके हाथ में सिर्फ डंडा था और दीपक तनकर खड़े होने के चलते शाहरुख तुरंत वहां से चला गया था।

बता दें कि CAA-NRC के विरोध में 23 और 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान जाफराबाद-मौजपुर इलाके में आरोपित शाहरुख ने सरेआम पिस्टल लहराई थी। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे यूपी के शामली से 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले वह यूपी के बरेली समेत कई जिलों में छिपता रहा था। यहां यह जानना भी जरूरी है कि शाहरुख पठान का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। यहां तक कि उसके पिता का भी अपराध से नाता रहा है।

बता दें  कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 1000 से अधिक गाड़ियों, घरों और स्कूलों तक में आग लगा दी गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.