Move to Jagran APP

PM 10 व PM 2.5 में कमी से सुधरी दिल्‍ली की हवा, 63 पर पहुंचा AQI : लोगों ने ली राहत की सांस

सोमवार से नए सप्‍ताह की शुरुआत हुई और इस दिन दिल्‍ली की हवा का रिकॉर्ड संतोषजनक रहा।

By Monika MinalEdited By: Published: Mon, 02 Mar 2020 09:59 AM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 11:27 AM (IST)
PM 10 व PM 2.5  में कमी से सुधरी दिल्‍ली की हवा, 63 पर पहुंचा AQI : लोगों ने ली राहत की सांस
PM 10 व PM 2.5 में कमी से सुधरी दिल्‍ली की हवा, 63 पर पहुंचा AQI : लोगों ने ली राहत की सांस

नई दिल्‍ली, ऑनलाइन डेस्‍क। दिल्‍लीवासियों ने सोमवार को राहत की सांस ली क्‍योंकि रिकॉर्ड किए गए AQI (Air Quality Index) का आंकड़ा 63 था। सेंट्रल पॉल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, राष्‍ट्रीय राजधानी की हवा की गुणवत्‍ता में सुधार देखा गया है। सोमवार से नए सप्‍ताह की शुरुआत हुई और इस दिन दिल्‍ली की हवा का रिकॉर्ड संतोषजनक रहा। 

loksabha election banner

PM10 व PM2.5 के कारण हुआ सुधार

राजधानी की हवा में PM10 व PM2.5 प्रदूषकों की मात्रा कम होने के बाद यह सुधार देखा गया। मंगलवार को उम्‍मीद जताई गई है कि राजधानी में PM10 प्रदूषक 145 और PM2.5 प्रदूषक 76 पर पहुंच जाएगा। SAFAR (System of Air Quality Index and Weather Forecasting And Research) के पूर्वानुमान के अनुसार, तीन दिनों बाद PM10 प्रदूषकों का आंकड़ा 115 पर होगा।

यहां भी सोमवार सुबह लोगों ने ली खुलकर सांस

चांदनी चौक की हवा के गुणवत्‍ता में भी सोमवार सुबह सुधार देखा गया। इस एरिया में PM10 प्रदूषकों का आंकड़ा 81 पर था जो संतोषजनक कैटेगरी में आता है वहीं PM2.5 भी 64 पर रिकॉर्ड किया गया यह भी संतोषजनक कैटेगरी का आंकड़ा है। लोधी रोड (Lodhi Road) में PM10 का रिकॉर्ड 62 और PM2.5 का 52 रहा। इस आंकड़े के साथ यह भी संतोषजनक कैटेगरी के अंतर्गत आता है। इस बीच मथुरा रोड में PM10 प्रदूषक 62 और PM2.5 54 रहा। यह भी संतोषजनक है।

संतोषजनक कैटेगरी में नोएडा की भी हवा

वहीं नोएडा में PM10 प्रदूषक का रिकॉर्ड 97 और PM2.5 - 61 रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही यह भी संतोषजनक कैटेगरी में आता है। SAFAR के अनुसार दिल्‍ली में PM10 प्रदूषकों का आंकड़ा 63 और PM2.5 प्रदूषक 33 के आंकड़े पर रहा और यह भी संतोषजनक कैटेगरी में आता है।

PM 10 व PM 2.5

हवा में मिलने वाला सबसे छोटा पदार्थ PM 2.5 है। इस कैटेगरी में आने वाले कणों का व्यास 2.5 MM या इससे भी कम होता है। इन कणों को रोकने के लिए मास्‍क भी कारगर नहीं होता है। PM 10 को Particulate Matter कहते हैं जिसका साइज 10 MM या उससे भी कम व्यास होता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.