Move to Jagran APP

दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में मिले 7 हजार से ज्यादा मरीज; 29 की मौत

दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही 11164 मरीज स्वस्थ हुए। पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत हो गई। संक्रमण दर 10.59 फीसद हो गई है। दिल्ली में अब कोरोना के 38315 एक्टिव केस रह गए हैं।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 26 Jan 2022 06:51 PM (IST)Updated: Wed, 26 Jan 2022 07:10 PM (IST)
दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के नए मामले, 24 घंटे में मिले 7 हजार से ज्यादा मरीज; 29 की मौत
दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 7,498 नए मामले, 11,164 मरीज हुए स्वस्थ

नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी में जांच बढ़ने से बुधवार को कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए। वहीं, संक्रमण दर भी मामूली रूप से बढ़कर 10.59 प्रतिशत हो गई। जबकि 29 मरीजों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में 70804 सैंपल की जांच हुई। इससे पहले 57132 सैंपल की जांच हुई थी तब 6028 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 10.55 प्रतिशत रही थी। 24 घंटे में 11,164 मरीज ठीक हुए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 40 हजार से कम हो गई है। वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटनी शुरू हो गई है।

prime article banner

इस माह 600 से अधिक मरीजों की मौत

दिल्ली में पांच दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था। तब से अभी तक कोरोना के कुल तीन लाख 69 हजार 702 मामले आ चुके हैं। जिसमें से 89.55 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 38 हजार 315 हो गई है। वहीं, इस माह अब तक 602 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आक्सीजन सपोर्ट पर हैं 725 मरीज

नए मामलों की संख्या घटने के साथ ही अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या घटनी शुरू हो गई है। इस वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2304 से घटकर 2137 हो गई है। अस्पतालों में अभी 725 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जिसमें से 155 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

आंकड़े

पांच दिसंबर को दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला आने के बाद से अब तक आए कोरोना के कुल मामले, ठीक हुए मरीज व मौत के आंकड़े

कुल मामले- 3,69,702

कुल ठीक हुए मरीज- 3,31,097

मौतें-619

जनवरी में आए कोरोना के मामले

इस माह अब तक आए मामले- 3,62,786

ठीक हुए मरीज- 3,28,279

मौतें-602

मौजूदा स्थिति

पिछले 24 घंटे में सैंपल जांच-70,804

सक्रिय मरीज-38,315

होम आइसोलेशन में मरीज-28,733

अस्पतालों में भर्ती कुल मरीज-2137

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज-1887

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के संदिग्ध मरीज-250

कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज-173

कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती मरीज-24

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली के रहने वाले हैं-1547

अस्पतालों में भर्ती कोरोना के मरीज जो दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं-340


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK