Delhi: IPL मैचों पर सट्टा रैकेट चलाने वाले छह दबोचे, हौज खास में बैठकर लगवा रहे थे लाखों का सट्टा
आईपीएल क्रिकेट मैचों पर बेटिंग असिस्टेंस साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले एक रैकेट का दक्षिण दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस सट्टा रैकेट के छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है जो हौज खास में बैठकर ऑनलाइन लाखों का सट्टा लगवा रहे थे।