क्लब हाउस एप पर यूपी के युवक ने बनाया था आडियो चैट रूम, पुलिस कर रही पूछताछ

Clubhouse App Chat Case क्लब हाउस एप चैट केस में दिल्ली पुलिस ने 19 साल के एक युवक को यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि तकनीकी सबूतों की मदद से अहम सुराग मिला। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।