Delhi: पहले चुराता था बाइक, फिर उसपर सवार होकर राह चलते लोगों से झपट लेता था मोबाइल; कुख्यात चोर पहुंचा हवालात

विशेष आयुक्त अपराध शाखा रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम अरुण है। वह मदनपुर खादर एक्सटेंशन का रहने वाला है। हवलदार रौशन को सूचना मिली थी कि अरुण नाम का झपटमार चोरी की बाइक से झपटमारी करने मदनपुर खादर के इलाके में आएगा।