नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली व मध्य प्रदेश में पांच एटीएम तोड़कर 87 लाख रुपये लूटने वाले मेवात स्थित एक अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के कुख्यात बदमाश शाहरुख खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से प्वाइंट 32 बोर की एक अर्ध-स्वचालित पिस्टल व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। दिल्ली पुलिस इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी।
डीसीपी स्पेशल सेल आलोक कुमार के मुताबिक शाहरुख खान, हरियाणा के नूंह का रहने वाला है। दिल्ली और मध्य प्रदेश में एटीएम तोड़कर 87 लाख रुपये निकालने के पांच मामलों में वह वांछित था। यह गिरोह का सक्रिय सदस्य है और पेशे से ड्राइवर है।
बदमाशों को कार से ले जाता था आरोपी
गिरोह के बदमाशों को यह दिल्ली और अन्य राज्यों में एटीएम तोड़ने के लिए कार से ले जाने का काम करता था। गिरोह के फरार अन्य सदस्यों की पहचान कर ली गई है उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के बदमाश छह माह के भीतर दिल्ली व मध्य प्रदेश में पांच एटीएम तोड़ लूट लिए थे।
दिल्ली में बढ़े एटीएम लूट के मामले
दिल्ली में एटीएम लूटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए स्पेशल सेल को ऐसे गिरोह के बारे में पता लगाने व उन्हें दबोचने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। करीब तीन माह तक जांच के बाद बीते 27 जनवरी को सेल को सूचना मिली कि शाहरुख, शहीद जीत सिंह मार्ग, अधचीनी के पास आने वाला है।
एसीपी अत्तर सिंह व इंस्पेक्टर रणजीत सिंह की टीम ने शाहरुख खान को वहां से पकड़ लिया। उसके पास से पिस्टल व कारतूस मिले। गिरोह के सदस्य पहले कम रोशनी वाले और सुनसान इलाकों में बिना सुरक्षा वाले एटीएम बूथों की पहचान करते थे।
एटीएम को निशाना बनाने से पहले ये लोग आसपास के इलाके की पूरी रेकी भी करते थे और वारदात से पहले अपनी पहचान छिपाने के लिए एटीएम बूथ में प्रवेश करने के बाद सीसीटीवी कैमरों पर काला पेंट स्प्रे कर देते थे। फिर गैस कटर की मदद से एटीएम खोलकर कैश ट्रे निकाल फरार हो जाते थे। गिरोह के सदस्य देश के विभिन्न हिस्सों में एटीएम तोड़ने के लिए चोरी अथवा लूटी हुई क्रेटा व स्कार्पियो पर नकली नंबर प्लेट लगाकर उपयोग करते थे।