Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशिया और दुबई से व्यापारियों को कॉल कर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार, परिवार को खत्म करने की दी थी धमकी

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 08:04 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मलेशिया और दुबई से व्यापारियों को कॉल कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश सितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। वह कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी-दिनेश कराला गिरोह का सक्रिय सदस्य है। सितेंद्र ने अपने साथी अजय के साथ मिलकर पिछले दो महीनों में रोहिणी पालम और गाजियाबाद में 20 से अधिक व्यापारियों को कॉल कर करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी थी।

    Hero Image
    मलेशिया और दुबई से व्यापारियों को कॉल कर रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मलेशिया और दुबई से व्यापारियों को कॉल कर रंगदारी मांगने वाले बदमाश सितेंद्र कुमार को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। वह कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी-दिनेश कराला गिरोह का सक्रिय सदस्य है। रंगदारी मांगने संबंधी कॉल करने के लिए ही सितेंद्र अपने एक साथी बदमाश अजय के साथ मलेशिया व दुबई गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को चकमा देने के लिए दोनों ने उक्त देशों में ही मोबाइल व सिमकार्ड खरीदे और पिछले दो माह में रोहिणी, पालम और गाजियाबाद में 20 से अधिक व्यापारियों को कॉल कर उनसे करोड़ों रुपये रंगदारी मांगी। नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी।

    इन्होंने दुबई में रहने वाले एक एनआरआइ बिजनेसमैन को भी धमकी दी थी। दबाव बनाने के लिए इन्होंने अपने सहयोगियों के जरिये गाजियाबाद में एनआरआई के रिश्तेदार के आवास पर गोलियां चलवा दी थी। दुबई में छिपे अजय को पुलिस वहां की सुरक्षा एजेंसियों के जरिये पकड़ने की कोशिश कर रही है।

    विशेष आयुक्त, क्राइम ब्रांच, देवेश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक सितेंद्र कुमार उर्फ मटरू, झज्जर, हरियाणा का रहने वाला है। वह गाजियाबाद, केएन काटजू मार्ग, पालम गांव और मसूरी में दर्ज चार मामलों में वांछित था। इसकी गिरफ्तारी से गोगी-दिनेश कराला गिरोह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस को सफलता मिल सकती है।

    क्राइम ब्रांच को रंगदारी मांगने वाले गिरोहों के बदमाशों को पकड़ने का काम सौंपा गया था। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच को गोगी-दिनेश कराला गिरोह के सदस्य सितेंद्र कुमार के रोहिणी सेक्टर 14 में छिपे होने की सूचना मिली। एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय भाटिया व डीसीपी सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सितेंद्र कुमार को दबोच लिया।

    वह कुछ दिन पहले ही विदेश से दिल्ली लौटा था। पूछताछ में उसने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर दिनेश कराला के एक रिश्तेदार ने गोलीबारी को अंजाम देने के लिए शूटरों का बंदोबस्त किया था। उक्त बदमाशों ने दुबई स्थित एनआरआइ व्यवसायी को रंगदारी देने के लिए डराने की कोशिश की थी।

    रोहिणी जिला ने इससे पहले दिनेश कराला के भाई नवीन उर्फ सोनू (वर्तमान में जेल में बंद) को 28 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। सितेंद्र कुमार ने 2011 में पालिटेक्निक डिप्लोमा पूरा किया। इसके बाद उसने योग्यता का लाभ उठाते हुए धारूहेड़ा और गुरुग्राम में विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरी की।

    छह साल पहले सितेंद्र दिल्ली आ गया और यहां उसने ब्याज पर पैसे लगाना शुरू कर दिया। दो साल पहले एक परिचित के माध्यम से सितेंद्र की मुलाकात गोगी-दिनेश कराला गिरोह के सदस्य अजय (वर्तमान में दुबई में) से हुई। इसके बाद वह अजय के साथ मिलकर व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने का धंधा शुरू कर दिया।