Move to Jagran APP

Nizamuddin Markaz Tablighi Jamaat Coronavirus: जमातियों के छींकने व थूकने से लोगों में दहशत

Delhi Nizamuddin Markaz Tablighi Jamaat Coronavirus मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे जब जमातियों को बसों में भरकर यहां लाया गया तो उन्होंने यहां भी आतंक मचाया।

By JP YadavEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 07:33 AM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 10:53 AM (IST)
Nizamuddin Markaz Tablighi Jamaat Coronavirus: जमातियों के छींकने व थूकने से लोगों में दहशत
Nizamuddin Markaz Tablighi Jamaat Coronavirus: जमातियों के छींकने व थूकने से लोगों में दहशत

नई दिल्ली [अरविंद कुमार द्विवेदी]। Nizamuddin Markaz Tablighi Jamaat Coronavirus: दिल्ली निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज से निकाले गए जमात के लोग बदसुलूकी पर उतर आए हैं। 170 जमातियों को तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी परिसर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। मंगलवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे जब जमातियों को बसों में भरकर यहां लाया गया तो उन्होंने यहां भी आतंक मचाया। सेंटर में दाखिल करने से पूर्व इन जमातियों को बसों में बैठे रहने को कहा गया तो इन्होंने बस की खिड़कियों से ही सड़कों और घरों की खिड़कियों पर थूकना, तेज-तेज खांसना और छीकना शुरू कर दिया।

loksabha election banner

कॉलोनी में अचानक खांसने, छींकने व थूकने की आवाजें आने लगीं तो पहले कोई समझ नहीं पाया, लेकिन बाहर निकलकर जब उन्हें पता चला कि ये लोग निजामुद्दीन की मरकज से लाए गए हैं तो उनके हाथ-पैर फूल गए। लोगों ने इन लोगों को खुद भी समझाया कि कृपया बसों की खिड़कियां खोलकर वे लोग बाहर न थूकें, लेकिन ये लोग ठहाके लगाकर हंस रहे थे।

कॉलोनी की एक छात्रा ने बताया कि कॉलोनी के लोगों को खौफ के कारण नींद भी नहीं आ रही थी। वहीं, एक अन्य छात्रा ने बताया कि मना करने पर ये लोग हमारा मजाक बना रहे थे। एक अन्य महिला ने बताया कि कुछ जमाती तो बस से उतरकर दीवार पर थूक रहे थे।

बस के ड्राइवर व सुरक्षाकर्मियों से शिकायत करने पर उन्होंने बड़ी मुश्किल से उन्हें बस में बैठाया। कॉलोनी के लोग पीसीआर को फोन कर इन बसों को यहां से हटाने की मांग करने लगे। लेकिन पुलिस ने उनसे कहा कि थोड़ी देर की बात है। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बसों के जाने के बाद अभी इस इलाके को सैनिटाइज भी नहीं किया गया है। ऐसे में यहां संक्रमण फैलने का खतरा है।

वहीं, उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने लगाया बदसलूकी का आरोपरेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि मरकज से लाए गए जमाती कर्मचारियों से दु‌र्व्यवहार कर रहे हैं। वे बात नहीं मान रहे हैं और इधर-उधर गंदगी फैला रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.