Move to Jagran APP

Delhi News: IGI Airport ने कोरोना काल में पाया नया मुकाम, कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी हासिल किए

वहीं कोरोना वैक्सीन सहित महामारी से जुड़े अन्य सामान की सुरक्षित ढुलाई करके देश-दुनिया तक राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। यही वजह है कि कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से भी आइजीआइ एयरपोर्ट को 2020 में सम्मानित किया गया है।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 01:25 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 03:15 PM (IST)
Delhi News: IGI Airport ने कोरोना काल में पाया नया मुकाम, कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी हासिल किए
कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से भी आइजीआइ एयरपोर्ट को 2020 में सम्मानित किया गया है।

नई दिल्ली, संतोष शर्मा। कोरोना संकट के दौर में विमानन क्षेत्र का हाल भले ही बुरा रहा है, लेकिन सामान ढुलाई सहित अन्य मामलों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआइ) एयरपोर्ट ने सराहनीय कार्य किया है। स्थिति यह है कि आइजीआइ ने जहां 1.5 लाख मीट्रिक टन कार्गो संभालने की सुविधा विकसित कर ली है।

loksabha election banner

वहीं कोरोना वैक्सीन सहित महामारी से जुड़े अन्य सामान की सुरक्षित ढुलाई करके देश-दुनिया तक राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। यही वजह है कि कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से भी आइजीआइ एयरपोर्ट को 2020 में सम्मानित किया गया है।

एयर सुविधा से पहुंचाई यात्रियों को राहत 

कोरोना संकट के बीच संक्रमण को लेकर चिंतित विमान यात्रियों को भी डायल ने राहत पहुंचाने का काम किया है। इसके लिए अगस्त में एयर सुविधा नाम से विशेष पोर्टल की शुरुआत की गई। क्वारंटाइन को लेकर होने वाली परेशानी से बचने के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों इस पर आवेदन करना था। इसका यात्रियों में जबरदस्त उत्साह दिखा।

पहले ही महीने में पोर्टल के माध्यम से 78 हजार से ज्यादा लोगों ने स्व-घोषणा पत्र दिया। जबकि संस्थागत क्वारंटाइन से छूट के लिए 45,000 से अधिक यात्रियों ने फार्म भरे। सब्जी और फल को विशेष विमान से विदेश भेजा कोरोना काल में किसानों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए सब्जी और फलों को विशेष विमान से विदेश भेजा गया। अप्रैल में वाराणसी से दिल्ली लाई गई चार टन हरी सब्जियों की खेप को ब्रिटेन भेजा गया। वहीं, जून में लखनऊ से आई आम की खेप को दुबई के लिए रवाना किया गया।

2020 में एयरपोर्ट पर जो खास हुआ 


  • 25 मार्च से दो महीने तक घरेलू सहित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बंद रहा, लेकिन इस बीच विशेष उड़ानों का संचालन होता रहा।
  • कोरोना से कर्मचारियों को बचाने के लिए विशेष अल्ट्रा वायलट तकनीक वाली मशीन सहित अन्य उपाय किए गए।
  • विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट का विशेष पोर्टल लांच किया गया और करोना जांच के लिए एक विशेष लैब को भी खोला।
  • सितंबर महीने में चार्टर्ड विमानों के लिए आइजीआइ पर अलग से विशेष टर्मिनल खोलने के साथ ही देश की सबसे बड़ी नर्सरी की शुरुआत की गई।
  • टीके को देश-विदेश में भेजने के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट का चयन ट्रांजिट एयरपोर्ट के रूप में किया गया।
  • 2366 कार्गो उड़ानों का सितंबर में संचालन कर आइजीआइ ने बनाया रिकार्ड
  • 77,000 मीट्रिक टन माल की ढुलाई हुई
  • 48,000 मीट्रिक टन अंतरराष्ट्रीय कार्गो की ढुलाई की गई
  • 29,000 मीट्रिक टन घरेलू कार्गो एयरपोर्ट ने संभाला।
  • 94 फीसद अधिक कार्गो 2019 की तुलना में 2020 में ढोया गया
  •  
  • 19 लाख यात्रियों की आवाजाही वर्ष 2020 में आइजीआइ एयरपोर्ट से हुई। इसमें नौ लाख यात्री आए और 10 लाख यात्री विदेश गए। 
  • 15,000 उड़ानों का पूरे साल में संचालन किया गया

2020 में मिले अवार्ड 

बेहतर सुविधा के लिए एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआइ) ने आइजीआइ को 40 मिलियन (4 करोड़) से अधिक यात्रियों वाले एयरपोर्ट की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का सम्मान दिया।

स्काईट्रैक्स व‌र्ल्ड ने भी लगातार दूसरे वर्ष एयरपोर्ट को मध्य एशिया में सबसे अच्छा एयरपोर्ट की खिताब प्रदान किया।

एयरपोर्ट पर ऊर्जा-बचत और कार्बन उत्सर्जन में कमी की पहल, नवीन परियोजनाओं और अन्य पर्यावरणीय पहलुओं के लिए बेहतरीन एयरपोर्ट के रूप में आइजीआइ के नाम की मुहर लगाई। 

प्रत्येक दिन संचालित होने वाली उड़ानें

  • 1300 औसत प्रत्येक दिन हवाई यात्रियों की संख्या
  • 1.75 लाख एक घंटे में सबसे अधिक उड़ानों का संचालन
  • 78 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गंतव्य
  • करीब 150 संचालित होने वाली एयरलाइंस की संख्या - 80 लगभग
  • चार्टर्ड विमान टर्मिनल की प्रतिदिन क्षमता 150 विमान  

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.