Move to Jagran APP

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में सूर्य नमस्कार के लिए उठे हजारों हाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया याद

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन क्रीडा भारती की ओर से आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में एक साथ हजारों हाथ उठे। कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय राजधानी के 800 स्थानों से लोग जुड़े।

By Pradeep ChauhanEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 02:00 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 02:00 PM (IST)
स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव में सूर्य नमस्कार के लिए उठे हजारों हाथ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को किया याद
देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन क्रीडा भारती की ओर से आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में एक साथ हजारों हाथ उठे। कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय राजधानी के 800 स्थानों से लोग जुड़े। रविवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती भी थी, जिसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है।

prime article banner

कार्यक्रम की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय कालेज, भगत सिंह कालेज, शहीद राजगुरु कालेज, रानी लक्ष्मीबाई कालेज, स्वामी श्रद्धानंद कालेज व अदिति कालेज समेत दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस, शहीद भगत ¨सह, राजगुरु, सुखदेव, स्वामी विवेकानंद, महारानी लक्ष्मीबाई, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

पूर्व सैनिकों, शैक्षणिक व सामाजिक संगठनों और खेल जगत से जुड़े लोगों की ओर से एक साथ एक समय सुबह 11 बजे पुष्प अर्पण के बाद सूर्य नमस्कार कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य आयोजन स्थल राममनोहर लोहिया अस्पताल के पास स्थित अटल आदर्श विद्यालय में सीमित संख्या में लोग शामिल हुए। इसी तरह वर्चुअल माध्यम से 800 सार्वजनिक स्थानों से भी लोग लाइव जुड़े। हर स्थान पर 20 से 25 लोगों की मौजूदगी रखी गई। इसी तरह यूट्यूब के माध्यम से भी हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। विभिन्न खेल स्थानों, विद्यालयों, कालेजों, को¨चग संस्थानों व कालोनियों में भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह, भारतीय जन संचार संस्थान (आइआइएमसी) के महानिदेशक संजय द्विवेदी, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो केजी सुरेश, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली के प्रांत संघचालक कुलभूषण आहूजा, महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रवीण दीक्षित, दिल्ली के पूर्व पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी, आध्यात्मिक गुरु सुधांशुजी महाराज, पूर्व क्रिकेटर व पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, ओलंपियन दीपा मलिक, फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता व मुक्केबाज धर्मेद्र यादव समेत अन्य भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए।

75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य हुआ पूरा मुख्य वक्ता क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय महामंत्री राज चौधरी ने कहा कि स्थापना के साथ से ही क्रीड़ा भारती सूर्य नमस्कार को बढ़ावा दे रहा है। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर समान विचार वाले संगठनों ने मिलकर 16 से 23 जनवरी के बीच देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का लक्ष्य रखा।

अभियान का समापन राष्ट्रीय राजधानी में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार शरीर को स्वस्थ रखने के साथ उसमें लचीलापन लाता है। मन-मस्तिष्क को भी शांत रखता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे प्रतिदिन केवल 10 मिनट निकालें और नित्य सूर्य नमस्कार अवश्य करें। संगठन के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष व अर्जुन अवार्ड विजेता भानु सचदेवा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लोगों से कहा कि वे सूर्य नमस्कार करते हुए अपना एक वीडियो हमें भेजें। क्रीड़ा भारती उन्हें प्रमाणपत्र भी देगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.