Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi-NCR Rain: दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश से गर्मी के तेवर हुए कम, आज भी बरसात का येलो अलर्ट जारी

Delhi Rain Update मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को दिल्ली सहित गुरुग्राम फरीदाबाद गाजियाबाद और नोएडा में भी जमकर बारिश हुई। कल ऑरेंज अलर्ट को बदलकर येलो अलर्ट में बदल दिया गया। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा के नीचे होने और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश हो रही है।

By sanjeev Gupta Edited By: Geetarjun Updated: Thu, 05 Sep 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश से गर्मी के तेवर हुए कम, आज भी बरसात का येलो अलर्ट जारी

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बुधवार को ऑरेंज अलर्ट के बीच पूरे एनसीआर में झमाझम बरसात हुई। दिन भर बनी रही बादलों की आवाजाही के बीच कहीं हल्की तो कहीं तेज वर्षा देखने को मिली। गुरुग्राम में 67 मिमी बरसात हुई, जो केवल डेढ़ घंटे में रिकॉर्ड की गई।

दिल्ली में भी आयानगर में अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग की मानें तो बृहस्पतिवार को भी बरसात का यह सिलसिला जारी रहेगा। येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

दिल्ली के आसपास हुई जमकर बारिश

वैसे तो एनसीआर के सभी शहरों में वर्षा का सिलसिला मंगलवार रात से ही शुरू हो गया था। बुधवार को यह रुक रुककर दिनभर चलता रहा। धूप नहीं के बराबर ही निकली। दिल्ली के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ गुरुग्राम और फरीदाबाद के भी विभिन्न हिस्सों में भारी बरसात दर्ज की गई।

गर्मी के तेवर हुए कम

इसका असर गर्मी के तेवर व तापमान पर भी देखा गया। यहां यह भी बता दें कि मौसम विभाग ने पहले बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया था, जोकि बाद में फिर ऑरेंज अलर्ट में बदल दिया गया।

उत्तर भारत में बारिश की ये है वजह

मौसम विभाग का कहना है कि इस वर्षा की मुख्य वजह मानसून की अक्षीय रेखा का नीचे होना और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी रही है। इसके असर से एनसीआर ही नहीं, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बरसात देखने को मिली है।

कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम स्तर की बरसात हो सकती है। येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। हालांकि शुक्रवार से मौसम थोड़ा शुष्क होने के आसार हैं।

बुधवार को कितना रहा तापमान

बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 32.4 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 25.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 100 से 70 प्रतिशत तक रहा। वर्षा सुबह साढ़े आठ बजे तक 0.8 मिमी जबकि सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 11.3 मिमी दर्ज की गई।

एनसीआर के विभिन्न शहरों/इलाकों में शाम साढ़े पांच बजे तक हुई वर्षा का ब्यौरा (मिमी)

गुरुग्राम- 62.0

डीएलएफ- 88.0

मानेसर- 68.0

फरीदाबाद- 17.6

रेवाड़ी- 30.8

नोएडा- 25.0

बल्लभगढ़- 25.0

सोहना- 70.0

सफदरजंग- 11.3

आयानगर- 53.0

नरेला- 34.5

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर