नई दिल्ली/गाजियाबाद/नोएडा/गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। दिल्ली एनसीआर में शनिवार को बारिश और ओले पड़ने के बाद मौसम तो सुहावना हो गया है, लेकिन कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई। जिससे जमा लग गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे (दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे), दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-9, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कई जगहों पर जलभराव हो गया है, जिससे जाम लग रहा है। जलभराव की वजह से हादसे की भी संभावना बढ़ गई है।
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे का हुआ बुरा हाल
नरसिंहपुर के समीप दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेलिंग नहीं होने की वजह से नाले में आर्टिका गाड़ी गिर गई। बता दें कि शनिवार को तीन घंटे की बारिश ने दिल्ली जयपुर हाईवे की खामियों की पोल खोल दी। हर साल की तरह आज भी बिन मौसम बारिश से जलभराव हो गया। इसके अलावा भारी बारिश के दौरान साइबर सिटी के इफको चौक स्थित दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर पानी जमा होने के कारण दिल्ली के रजोकरी तक लंबा जाम लग गया। जलभराव के कारण हाईवे झील जैसा बन गया। नरसिंहपुर गांव के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
#WATCH | Haryana: Waterlogging on Delhi-Gurugram Expressway causes traffic snarls. Parts of Delhi-NCR received rainfall today. Visuals from Narsinghpur, Gurugram. pic.twitter.com/bQ5eGeJFOx
— ANI (@ANI) March 18, 2023
दिल्ली में कई जगह जलभराव
दिल्ली में भी बारिश के कारण कई जगह पर जलभरा हो गया। गाजीपुर में सड़कों पर जलभराव हुआ। वहीं, एनएच- नौ की सर्विस रोड पर विनोद नगर के पास भी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति बन गई। दिल्ली में शनिवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया। हालांकि मार्च में बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
गाजियाबाद में जलमग्न हुआ डीएमई और एनएच-नौ
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जलनिकासी के इंतजामों की एक बार फिर पोल खुल गई, जब गाजियाबाद में शनिवार को जोरदार बारिश हुई। एनएच-नौ के हाईवे अप व डाउन लेन और अंडरपास में तो पानी भरा ही, लेकिन शनिवार को डीएमई पर भी पानी भर गया। मेरठ से गाजियाबाद आते समय लालकुआं से पहले पानी की निकासी न होने के कारण एक्सप्रेसवे पर एक फीट तक पानी भर गया।
डीएमई किसी झील सा दिख रहा था। पानी भरने से वाहनों की रफ्तार थम गई और भारी जाम लगा। हालत यह थी कि 100 किमी की स्पीड वाले एक्सप्रेसवे पर लोग 10 किमी की स्पीड से भी नहीं चल पा रहे थे।