नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। रेड लाइन पर ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) में खराबी होने के कारण रविवार को दोपहर में मेट्रो का परिचालन करीब एक घंटा प्रभावित रहा। इस दौरान पीतमपुरा से रिठाला के बीच मेट्रो का परिचालन ठप रहा। मेट्रो के परिचालन प्रभावित होने के चलते यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा।

रिठाला की ओर जा रही मेट्रो रुकी

ओएचई ठीक होने के बाद दोपहर 3:25 बजे रेड लाइन पर मेट्रो का परिचालन सामान्य हुआ। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने दोपहर 2:39 बजे ट्वीट कर यात्रियों को तकनीकी खराबी के कारण पीतमपुरा से रिठाला के बीच मेट्रो का परिचालन विलंब से होने की सूचना दी। बताया जा रहा है कि अचानक ओएचई टूटने के कारण रेड लाइन पर न्यू बस अड्डा गाजियाबाद, दिलशाद गार्डन की तरफ से रिठाला की ओर जा रही मेट्रो रुक गई।

पीतमपुरा पर यात्रियों को उतरना पड़ा

इस वजह से पीतमपुरा से रिठाला के बीच परिचालन बंद हो गया। थोड़ी राहत की बात यह रही कि पीतमपुरा से रिठाला के बीच तीन स्टेशन हैं। इन तीन स्टेशनों को छोड़कर रेड लाइन के बाकी हिस्से पर मेट्रो का परिचालन सामान्य रहा। लेकिन दिलशाद गार्डन की ओर से रोहिणी व रिठाला जाने वाले यात्रियों को पीतमपुरा में ही मेट्रो से उतरना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली की टीचर ने मेट्रो और बेटी को साथ बढ़ते देखा, 20 साल पहले हुई थी सेवा की शुरुआत

एक घंटे बाद परिचालन शुरू

इस वजह से उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी हुई। ओएचई में खराबी होने के बाद मेट्रो के कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे मरम्मत किया। इसके बाद डीएमआरसी ने 3:25 बजे परिचालन सामान्य होने की सूचना जारी की। हाल ही में पिंक लाइन पर ओएचई में खराबी की घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें-  Delhi Metro ने यात्रियों के लिए शुरू की सुविधा, Smart Card रीचार्ज करने के लिए नहीं लगानी होगी लाइन

Edited By: Shyamji Tiwari