Delhi Metro: मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन, यात्रियों को बताए गए सुरक्षा के गुर
दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर आपदा प्रबंधन की तैयारी के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में डीएमआरसी सीआईएसएफ दिल्ली पुलिस डीडीएमए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आपदा प्रबंधन जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को मध्य जिला प्रशासन की ओर से सिविल लाइंस स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस अभ्यास में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली पुलिस, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और डीएमआरसी की विंडो टीम ने हिस्सा लिया।
मॉक ड्रिल के दौरान मेट्रो स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को रोककर आपदा या युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों में सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए।
डीएमआरसी की टीमों ने यात्रियों को बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में घबराने की बजाय उन्हें सावधानी और धैर्य से काम लेना चाहिए। यात्रियों को प्राथमिक उपचार, सुरक्षित निकासी मार्ग, अग्निशमन उपकरणों का उपयोग और भीड़ नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्यों का प्रदर्शन भी किया, जिसमें यात्रियों ने विशेष रुचि दिखाई। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभ्यास का उद्देश्य आम जनता में आपदा प्रबंधन क्षमताओं का विकास करना है, ताकि संकट के समय जान-माल का नुकसान कम से कम हो।
मॉक ड्रिल के दौरान कुछ समय के लिए स्टेशन की सामान्य गतिविधियां रोक दी गईं, लेकिन बाद में सभी सेवाएं सुचारू रूप से बहाल कर दी गईं।
यह भी पढ़ें: Delhi News: कहीं आपकी गाड़ी में भी तो नहीं डाला जा रहा नकली इंजन आयल? दिल्ली पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।