Delhi Metro: दिल्ली की टीचर ने मेट्रो और बेटी को साथ बढ़ते देखा, 20 साल पहले हुई थी सेवा की शुरुआत
Delhi Metro 20 Years बीस साल पहले 25 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ था। दिल्ली की एक टीचर ने मेट्रो और बेटी को साथ बढ़ते देखा है। वह जब मेट्रो को देखती हैं तो उन्हें गर्व और खुशी महसूस होती है।
नई दिल्ली, एजेंसी। Delhi Metro 20 Years: दिल्ली मेट्रो रेल सेवा को शुरू हुए 20 साल हो गए हैं। साल 2002 में यह सेवा शुरू हुई थी। आज राजधानी और एनसीआर के लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल सेवा लाइफ लाइन बन चुकी है। सरकारी स्कूल में आर्ट और इंग्लिश की टीचर गीता कौशिक जब भी दिल्ली मेट्रो को देखती हैं, तो गर्व और खुशी से भर जाती हैं। दरअसल, अत्याधुनिक शहरी ट्रांसपोर्टर और उनकी बेटी का जन्म एक ही वर्ष है।
दिल्ली मेट्रो ने बीस साल पहले 25 दिसंबर को परिचालन शुरू किया था। इसके दो दशक पूरे होने के मौके पर रेड लाइन पर वेलकम स्टेशन पर एक स्थायी प्रदर्शनी लगाई गई है। जब इस प्रदर्शनी से 46 साल की गीता कौशिक और 53 साल के उनके ज्योतिषी पति रवि कौशिक गुजरे, तो वे बहुत खुश थे।
मेट्रो ने हमारे जीवन को आरामदायक बनाया
गीता कौशिक ने बताया, “पूर्व प्रधनमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शीला दीक्षित की मौजूदगी में दिल्ली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की पुरानी तस्वीर ने तुरंत हमें याद दिलाया कि आज दिल्ली मेट्रो का जन्मदिन है। हमारे लिए दिल्ली मेट्रो और इसकी 20 साल की घटनापूर्ण यात्रा और भी अधिक आनंदमय है। उसी साल हमारी बेटी का जन्म हुआ था।”
उन्होंने आगे कहा, “हर साल जब मैं अपनी बेटी के जन्मदिन के बारे में सोचती हूं, तो मैं तुरंत इस अद्भुत परिवहन के जन्म के बारे में भी सोचती हूं। इसने दो दशकों तक हमारी सेवा की है और हमारे जीवन को आरामदायक बनाया है।”
बेटी और मेट्रो को साथ-साथ बढ़ते देखा
कौशिक की बेटी का जन्म 4 अक्टूबर को डीएमआरसी के शुरू होने से बमुश्किल दो महीने पहले हुआ था। दंपति को अपनी आंखों के सामने अपनी बेटी और मेट्रो को विकसित होते देखा है। गीता ने कहा, "जिस तरह तुशिता ने छोटे-छोटे कदम उठाए और फिर चलकर दौड़ी, उसी तरह दिल्ली मेट्रो ने भी 2002 में छोटे-छोटे कदम उठाए और अब एक प्रमुख शहरी ट्रांसपोर्टर के रूप में विकसित हो गई है। दिल्ली मेट्रो को बढ़ता देख हमें दोहरी खुशी मिलती है।"
मेट्रो के सफर में मिलती है संतुष्टि
गीता कहती हैं कि उनकी बेटी की नाम का अर्थ है संतुष्टि। दिल्ली मेट्रो में सफर से भी उन्हें बहुत संतुष्टि मिलती है। उनकी बेटी वर्तमान में कॉलेज में पढ़ रही है और कई संस्थानों से विभिन्न एकेडमिक कोर्स कर रही है। वह कृष्णा नगर से नोएडा के बीच सफर करती हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक विकास कुमार की मौजूदगी में भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने शनिवार को प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। रवि कौशिक ने पत्नी के साथ यहां का दौरा किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि दिल्ली मेट्रो का शुभंकर भी एक लड़की है।