नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मध्य जिले के नबी करीम इलाके में शादी समारोह में एक युवक की दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जतिन उर्फ जूड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है। मामले में पुलिस चश्मदीदों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित सौरव को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जतिन परिवार के साथ नीम वाला चौक में रहता था। इनके परिवार में मां के अलावा दो बड़े भाई हैं। वहीं इलाके में आरोपित सौरव का परिवार भी रहता है। हाल के दिनों में जतिन की सौरव की पत्नी से नजदीकियां हो गई। इस बात पर दोनों के बीच कई बार कहासुनी हो गई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी। उसने कई बार जतिन को समझाया, लेकिन वह नहीं माना।

पहले नहीं कर पाया हत्या

जतिन से बदला लेने के लिए सौरव ने 26 जनवरी को उसकी हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा की वजह से वह हत्याकांड को अंजाम नहीं दे पाया। इस बीच शुक्रवार शाम को जतिन नबी करीम के एक बारात घर में शादी समारोह में शामिल हुआ था। सौरव को यह पता चला तो वह भी वहां पहुंच गया।

दौड़ा-दौड़ा कर मारा चाकू

अंदर पहुंचते ही उसने जतिन को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से कई वार किए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। सौरव वहां से फरार हो गया। करीब दर्जनभर चाकू लगने के बाद जतिन को लेडी हार्डिंग अस्तपाल में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टारों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी और मुखबिर से मिली सूचना के बाद सौरव को इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि जतिन की उसकी पत्नी से नजदीकियां थीं। बार-बार मना करने के बाद भी वह उसकी पत्नी से मिलता था। बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया।

Edited By: Geetarjun