नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। बिंदापुर इलाके में एक युवती के दोस्त ने ही उसके घर में 15 लाख रुपये के सामान की चोरी करवा दी। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपित ने अपने दोस्त के घर के दरवाजों व अलमारी की नकली चाबी बनवा ली। इसके बाद एक अन्य शख्स को वहां भेजकर जेवरात व नकदी की चोरी करवा ली।

पुलिस ने इस मामले में आरोपित निखिल उर्फ छोटे को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 2.11 लाख रुपये नकद, 11 लाख रुपये के जेवरात, आइफोन-14 बरामद कर लिए हैं। आरोपित पर हत्या का एक मामला भी चल रहा है। अब पुलिस यूसुफ की तलाश कर रही है।

पुलिस को ऐसे हुआ शक

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 28 जनवरी को चोरी की शिकायत पुलिस को मिली। छानबीन के दौरान पता चला कि ताला तोड़कर नहीं बल्कि नकली चाबी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इससे पुलिस को संदेह हुआ कि कोई जानने वाला ही मामले का आरोपित है।

बेटी के फोन की निकाली कॉल डिटेल

पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला की बेटी के फोन की काल डिटेल निकाली। उसमें पुलिस को निखिल का नंबर मिला। इसके बाद पुलिस को पता चला कि शिकायतकर्ता महिला की बेटी का वह दोस्त है। इसके बाद पुलिस ने उत्तम नगर में निखिल के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को दो सौ ग्राम सोने के जेवरात व 2.11 लाख रुपये बरामद हुए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कटते पेड़ों पर हाई कोर्ट चिंतित, कहा- तेजी से घट रहा वन क्षेत्र, प्रकृति के साथ हो रहा अन्याय

दोस्त के साथ दिया वारदात को अंजाम

साथ ही निखिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त यूसुफ के जरिये चोरी करवाई। पहले उसने घर के दरवाजे व अलमारी की नकली चाबी बनवाई और 28 जनवरी को घर में ताला लगा देख यूसुफ को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के दौरान निखिल पीड़िता के घर के बाहर ही खड़ा रहा।

Edited By: Geetarjun