Move to Jagran APP

Delhi News: दिल्ली के LG का अधिकारियों को निर्देश, विकास परियोजनाओं में समय सीमा का रखें ध्यान

Delhi News इसमें उन्होंने दिल्ली के विकास से जुड़ी परियोजनाओं के कई प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी। इसमें मेट्रो स्टेशन की दीर्घकालिक सुधार योजना में चिन्हित क्रिटिकल कारिडोर के लिए एकीकृत ट्रांजिट कारिडोर विकास योजना के अलावा कई अन्य योजनाएं शामिल हैं।

By sanjeev GuptaEdited By: Pradeep Kumar ChauhanPublished: Tue, 27 Sep 2022 05:10 AM (IST)Updated: Tue, 27 Sep 2022 05:10 AM (IST)
Delhi News: दिल्ली के LG का अधिकारियों को निर्देश, विकास परियोजनाओं में समय सीमा का रखें ध्यान
Delhi News: इसके लिए सबसे बड़ा पेच वन विभाग की मंजूरी होगी।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता ]। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा है कि दिल्ली में जिन विकास योजनाओं पर कार्य चल रहा है। उन्हें समय पर पूरा किया जाना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपराज्यपाल सोमवार को यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लानिंग एंड इंजीनियरिंग सेंटर (यूटीपैक) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

loksabha election banner

इसमें उन्होंने दिल्ली के विकास से जुड़ी परियोजनाओं के कई प्रस्तावों को भी स्वीकृति दी। इसमें मेट्रो स्टेशन की दीर्घकालिक सुधार योजना में चिन्हित क्रिटिकल कारिडोर के लिए एकीकृत ट्रांजिट कारिडोर विकास योजना के अलावा कई अन्य योजनाएं शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि बैठक में छतरपुर से मैदानगढ़ी, सरयूपुर और सतबारी में संस्थागत क्षेत्र तक पहुंच मार्ग की परियोजना पर चर्चा की गई।

यहां सार्क विश्वविद्यालय, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल प्रबंधन विज्ञान संस्थान, एचयूपीए और एनआइसी आदि के भवन बनने वाले हैं। इसके लिए सात मीटर से सड़क को चौड़ा करके 30 मीटर किया जाना है। इसके लिए भूमि के अधिग्रहण की आवश्यकता होगी। इसके लिए सबसे बड़ा पेच वन विभाग की मंजूरी होगी।

इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे डीडीए और ग्राम सभा के पास उपलब्ध भूमि को ध्यान में रखते हुए सड़क को चौड़ा करने की संभावनाएं तलाशें। इस बीच उपराज्यपाल ने मल्टी माडल इंटीग्रेशन (एमएमआइ) योजना में झंडेवालान, राजेंद्र प्लेस, नांगलोई मेट्रो स्टेशन सहित 59 मेट्रो स्टेशनों के लिए स्वीकृत एमएमआइ योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए लिए एजेंसियों के समन्यव में कमी पर असंतोष व्यक्त किया।

इन नए प्रस्तावों और परियोजनाओं को बैठक में मिली स्वीकृति

  • एम्स नई दिल्ली के मास्टर प्लान को विश्व स्तरीय चिकित्सा विश्वविद्यालय में बदलने के लिए कार्यान्वयन
  • एम्स परिसर के पुनर्विकास के लिए यातायात प्रभाव आकलन रिपोर्ट के लिए अनुमोदन
  • न्यू मोती बाग से साउथ ब्लाक
  • -नार्थ ब्लाक, निर्माण भवन-शांति पथ-नीति मार्ग-कौटिल्य मार्ग-गोपीनाथ बारदोलोल मार्ग-तीन मूर्ति मार्ग-कुशक रोड-राजाजी मार्ग-के कामराज मार्ग पर साइकिल ट्रैक की तैयारी और मौलाना आजाद रोड,
  • रफी मार्ग-रेड क्रास रोड-संसद मार्ग-जीआरजी रोड-पंडित पंथ मार्ग= द्वारका (द्वितीय) के क्षेत्र के लिए व्यापक गतिशीलता योजना की तैयारी।
  • इसमें तत्काल और अल्पकालिक सुधार योजना में पांच जंक्शनों के लिए चौराहा सुधार योजना, आवागमन में सुधार, सार्वजनिक परिवहन सुधार, लास्ट माइल कनेक्टिविटी, ई- पार्किंग सुधार और समाधान शामिल हैं 
  • दीर्घकालिक सुधार योजना में चिह्नित क्रिटिकल कारिडोर के लिए एकीकृत ट्रांजिट कारिडोर विकास योजना। इस योजना में द्वारका मोड़ से पालम मेट्रो स्टेशन तक कार्य होना है।
  • द्वारका से संबंधित प्रस्तावों के संबंध में उपराज्यपाल ने क्षेत्र में प्रस्तावित और आगामी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव, स्पोर्ट्स सेंटर और भारत वंदना पार्क के लिए संभावित यातायात और गतिशीलता अनुमानों को ध्यान में रखने के लिए कहा।
  • राइट आफ वे (आरओडब्ल्यू) पर आठ दुकानों द्वारा अतिक्रमण से संबंधित लंबित अदालती मामलों के संदर्भ में कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन की स्वीकृत मल्टी माडल इंटीग्रेशन (एमएमआई) योजना में संशोधन।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.