नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय कुमार सक्सेना ने आज रविवार को चाणक्यपुरी में नीदरलैंड दूतावास से जी-20 'साइक्लिंग फॉर लाइफ' साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
#WATCH | Delhi LG Vinai Kumar Saxena flags off the G20 'Cycling4LiFE' Cyclothon Rally at the Netherlands Embassy in Chanakyapuri. pic.twitter.com/T0tTluOePs
— ANI (@ANI) March 19, 2023
इस संबंध में एलजी ने ट्वीट कर कहा, "आज सुबह चाणक्यपुरी में स्लोवेनिया, नीदरलैंड, यूरोपीय संघ (ईयू), इटली और जर्मनी के राजनयिक प्रतिनिधियों के साथ 'साइक्लिंग4लाइफ' साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई। पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश देने को लेकर साइक्लोथॉन में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया।"
एलजी सक्सेना ने यह भी कहा कि साइकिल चलाने से एक स्थायी और स्वस्थ भविष्य बनेगा और इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। एलजी ने अपने ट्वीट में कहा, "जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग साइकिल चलाना शुरू करते हैं, सुरक्षित और पर्याप्त सड़क स्थान सुनिश्चित करना और साइकिल चालक के लिए स्थान पर अधिकार का सम्मान करना सभी पर निर्भर हो जाता है।"
उल्लेखनीय है इससे पहले 12 मार्च को एलजी सक्सेना ने जी-20 फ्लावर फेस्टिवल का दौरा किया और भारत के जी20 राष्ट्रपति पद से संबंधित कार्यक्रमों में उत्साह के साथ लोगों की सक्रिय भागीदारी की दिशा में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के प्रयासों की सराहना की, जैसा कि एनडीएमसी द्वारा ट्वीट किया गया था।
Flagged off the 'Cycling4LiFE' Cyclothon along with diplomatic representatives of Slovenia, Netherlands, EU, Italy & Germany in Chanakyapuri, today morning.
In congruence with the overarching G20 theme of Lifestyle For Environment (LiFE), the cyclothon saw varied participants. pic.twitter.com/CQCLt2d8Kx
— LG Delhi (@LtGovDelhi) March 19, 2023