नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इमारतों को भूकंपरोधी बनाने से संबंधित काम करने पर बैठक की। जिसमें एलजी ने अधिकारियों को इमारतों को भूकंपरोधी बनाने के लिए रेट्रोफिटिंग का काम शुरू करने को कहा है। क्योंकि राजधानी दिल्ली भारत के भूकंपीय मानचित्र पर "उच्च क्षति जोखिम क्षेत्र IV" में आती है।

उपराज्यपाल ने शनिवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की एक बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे शहर के सभी स्कूलों, अस्पतालों, पुलिस थानों और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों औक कमजोर इमारतों की रेट्रोफिटिंग पर काम शुरू करें, ताकि भूकंप की स्थिति में नुकसान होने से रोका जा सके।

हाल ही में सीरिया और तुर्किए में आए विनाशकारी भूकंपों के चलते उपराज्यपाल की अध्यक्षता में DDMA की बैठक की गई, जिसमें अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे। बैठक में एच3एन2 फ्लू (H3N2 Flu), एच1एन1 फ्लू (H1N1 Flu) और कोविड-19 (Covid-19) की मौजूदा स्थिति पर भी चर्चा की गई।

Edited By: Geetarjun