नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर शहर की सड़कों से लेकर पार्कों, फ्लाईओवर आदि का सुंदरीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत दिल्ली नगर निगम स्टोर और पार्कों में पड़े कबाड़ का अनोखा प्रयोग किया है। निगम ने इस कबाड़ का उपयोग कर इसे सेल्फी प्वाइंट में बदल दिया है। इसके बाद यह सेल्फी प्वाइंट न केवल पार्कों की सुंदरता बढ़ा रहे हैं बल्कि लोगों को भी पार्कों में आकर्षित कर रहे हैं।
लोगों की मिली सराहना के बाद निगम अब इसे दूसरे चरण में ले जा रहा है। जिसके तहत अभी अन्य पार्कों में भी इस तरह के और प्रयोग किए जाएंगे। फिलहाल एमसीडी ने 13 बड़े पार्कों को सेल्फी प्वाइंट बनाया है। बेहद कम लागत में इन वस्तुओं को बनाकर पार्कों का भी सुंदरीकरण करने का प्रयास किया गया है।
दिल्ली नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के दिशा-निर्देशों पर जी-20 के मद्देनजर कई कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत हमने उत्तरी दिल्ली क्षेत्र में आने वाले कुछ पार्कों में वेस्ट टू आर्ट यानी कबाड़ वस्तुओं को नया रूप देकर पार्कों में लगाया है। जिसे रंग-रोबन कर आकर्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह पार्कों में टहलने आने वाले लोग भी इन्हें अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे हैं। वहीं छोटे बच्चों के साथ आने वाले अभिभावक भी यहां खूब फोटो व सेल्फी ले रहे हैं।

इन पार्कों में बनाए गए हैं सेल्फी प्वाइंट
करोल बाग का अजमल खां पार्क, माडल टाउन का शालीमार पार्क, नरेला की नर्सरी, अशोक विहार के केडी ब्लाक का सेंट्रल पार्क, सीटू ब्लाक का बाबा बालक नाथ पार्क, कोहाट एंक्लेव का झोड़ वाला पार्क, निमड़ी कालोनी का टीचर पार्क, अशोक विहार का पार्क, शालीमार बाग का बच्चा पार्क।
कही गाड़ी तो कहीं जहाज को बनाया आकर्षक
निगम ने जी-20 के मद्देनजर वेस्ट टू आर्ट कलाकृति के तहत पार्कों में अलग-अलग प्रयोग किए हैं। कहीं खटारा हो चुकी कार को झंडों से सेल्फी प्वाइंट में तब्दील किया गया है तो कही पर नांव लगाकर गमले में तब्दील किया गया है। वहीं, कहीं कबाड़ को जोड़कर फव्वारें में तब्दील किया गया।
वहीं, पार्कों में हवाई जाहज की आकृति देकर उसे रंग के द्वारा सजाकर सेल्फी प्वाइंट बनाया है। इससे यह स्थान आकर्षित हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि खराब पड़े वाहनों के कबाड़ से लेकर टूटे हुए झूलों के ढांचे की मरम्मत कर विभिन्न प्रकार की आकृति बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: Delhi: कांग्रेस का आरोप- AAP ने चुनाव में किया शराब घोटाले के पैसे का इस्तेमाल, केजरीवाल से मांगा इस्तीफा