Move to Jagran APP

Pulwama Terror Attack के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, हो रही इंटीग्रेटेड चेकिंग

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के निर्देश पर पूरी दिल्ली में इंटीग्रेटेड चेकिंग शुरू कर दी गई है।

By Edited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 08:04 PM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 12:46 PM (IST)
Pulwama Terror Attack के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, हो रही इंटीग्रेटेड चेकिंग
Pulwama Terror Attack के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, हो रही इंटीग्रेटेड चेकिंग

नई दिल्ली, जेएनएन। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमले के मद्देनजर राजधानी दिल्ली को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के निर्देश पर पूरी दिल्ली में इंटीग्रेटेड चेकिंग शुरू कर दी गई है। इस तरह की चेकिंग 15 अगस्त, 26 जनवरी व त्योहार समेत समेत कुछ खास मौके पर तब की जाती है, जब शहर में आतंकी हमले होने की आशंका रहती है।

loksabha election banner

यह सामान्य चेकिंग की तुलना में खास मानी जाती है। स्थानीय थाना पुलिस, पीसीआर व यातायात पुलिस के साथ मिलकर सड़कों पर जगह-जगह पिकेट लगाकर चेकिंग करती है, ताकि गंभीरतापूर्वक चेकिंग पर संदिग्ध गतिविधियों के लोगों को पकड़ा जा सके।

पुलवामा की घटना को देखते हुए पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने मुख्यालय में दिल्ली पुलिस के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें बेहद सर्तकता बरतने के निर्देश दिए गए। दिल्ली पिछले ढाई दशक से आतंकियों के निशाने पर रही है।

यहां कई बार हमले हो चुके हैं। पुलवामा पर हमला करने वाला खूंखार पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद 13 दिसंबर 2001 में भारतीय संसद पर भी हमला कर चुका है। पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा दक्षिण जिला में स्थित अंसल प्लाजा मॉल समेत कई जगहों पर दिल्ली व देश के अन्य शहरों में हमला कर चुका है।

लश्कर के शह पर इंडियन मुजाहिद्दीन दिल्ली समेत देश के कई शहरों में हमला कर चुका है। आइबी के इनपुट पर भी इंटीग्रेटेड चेकिंग की जाती है। अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी एसीपी अनिल मित्तल के मुताबिक सभी 15 जिले के डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिले में पूरी सर्तकता बरतें।

सुबह व शाम सड़कों पर पिकेट लगाकर वाहनों व उसमें सवार लोगों की सघन जांच करें। स्पेशल सेल को अलर्ट कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर व विदेशों से दिल्ली आने वाले कॉल पर नजर रखने को कहा गया है। लोगों से अपील की गई है, अगर उन्हें अपने आसपास किसी संदिग्धों के ठहरने की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दें। होटलों में ठहरने वाले लोगों की नियमित जांच करने व दिल्ली में रह रहे बाहरी राज्यों के लोगों का हर हाल में पुलिस सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.