Move to Jagran APP

Delhi Heat Wave News: आसमान से बरस रही आफत, पढ़िए- लू के लक्षण और इससे बचने के उपाय

​​​​Delhi Heat Wave Newsगर्मी के दौरान लू चलने से पसीने के रूप में पानी और नमक शरीर से निकलता है। इससे शरीर में तमाम तरह की दिक्कतें शुरू हो जाती हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Sun, 24 May 2020 12:11 PM (IST)Updated: Sun, 24 May 2020 12:14 PM (IST)
Delhi Heat Wave News: आसमान से बरस रही आफत, पढ़िए- लू के लक्षण और इससे बचने के उपाय
Delhi Heat Wave News: आसमान से बरस रही आफत, पढ़िए- लू के लक्षण और इससे बचने के उपाय

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi Heat Wave News: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक, आगामी चार दिनों तक यानी 27 मई तक दिल्ली-एनसीआर में जबरदस्त लू चलेगी। इस दौरान 30 किलोमीटर की रफ्तार से गर्म हवा चलने की भी आशंका है। मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हो सकता है अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार भी जा सकता है। इसी के मद्देनजर दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आइये जानते हैं कि आप किन उपायों को अपनाकर लू से बच सकते हैं?

loksabha election banner

क्या होती है लू

गर्मियों के मौसम में मई-जून के दौरान उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूर्व दिशा की ओर चलने वाली उष्ण तथा शुष्क हवाओं को लू कहा जाता है। कुछ जगहों पर गर्म हवा भी कहते हैं। मई-जून के महीने में चलने वाली लू के दौरान अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री या इससे भी अधिक रहता है, ऐसे में गर्म हवाएं लोगों की परेशानी का सबब बनती हैं। दरअसल, गर्मी के दौरान लू चलने से पसीने के रूप में पानी और नमक शरीर से निकलता है। इससे शरीर में तमाम तरह की दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। उच्च रक्तचाप वाले मरीजों और बुजुर्गों को ज्यादा दिक्कत पेश आता है।

लू के लक्षण

बेचैनी, सिरदर्द, आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी और बुखार, बार-बार मुंह सूखना।

कैसे बचें लू से

  • लॉकडाउन के दौरान ज्यादा समय तक घर में रहें। 
  • लगातार पानी पीते रहें 24 घंटे में कम से कम 12-15 गिलास पानी जरूर पिएं
  • शरीर में पानी की कमी नहीं हो, इसलिए अधिक मात्रा में पानी पिएं।
  • फल जरूर खाएं।
  • तरल पदार्थ ज्यादा कारगर होते हैं।
  • किसी जरूरी काम से घर से निकलने से पहले हमेशा पानी पीकर ही बाहर निकलें।
  • कभी भी घर से खाली पेट बाहर न जाएं, इससे लू लगने का खतरा रहता है।
  • दोपहर के वक्त लू लगने की ज्यादा आशंका रहती है, इसलिए दोपहर के समय घर से निकले में परहेज करें।
  • घर से निकलें तो पानी को बोतल जरूर साथ में रख लें।
  • छतरी का इस्तेमाल जरूर करें।
  • सूती कपड़े पहनना ज्यादा बेहतर रहता है, इससे लू लगने की संभावना कम होती है, साथ ऐसे कपड़े पसीने को जल्दी सोखते हैं।
  • पंखे को तेज गति से न चलाएं, विशेषज्ञोें के मुताबिक इससे भी लू लग सकती है।
  • अगर लू लग जाए तो डॉक्डर के पास जाने में ही समझदारी है।
  • आराम सबसे जरूरी होता है लू में, इसलिए आराम करें और पेय पदार्थों का सेवन तत्काल शुरू कर दें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.