Delhi News: दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य और BJP नेता को मिला धमकी भरा नोट, पुलिस जांच में जुटी
Raman Jot Singh Received Threatening Note दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी और बीजेपी राज्य कमेटी के सदस्य रमन जोत सिंह को धमकी भरा नोट मिला है। उन्हें पहले सुरक्षा प्रदान की गई थी लेकिन सुरक्षा समीक्षा के बाद पीएसओ वापस ले लिया गया था। कहीं कोई फायरिंग नहीं हुई है। गुरुद्वारे के पास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की अभी समीक्षा की जा रही है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मंगलवार को बताया कि पीएस बिंदापुर में रमन जोत सिंह (Raman Jot Singh) का फोन आया। जो दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी और बीजेपी राज्य कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें गुरुद्वारे के सेवादार से जेजे कॉलोनी, पंखा रोड स्थित गुरुद्वारे के पास खड़ी उनकी कार पर धमकी भरा नोट मिलने की जानकारी मिली थी।
उन्हें पहले सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन सुरक्षा समीक्षा के बाद पीएसओ वापस ले लिया गया था। कहीं कोई फायरिंग नहीं हुई है। गुरुद्वारे के पास लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की अभी समीक्षा की जा रही है।