Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सर्दियों में दिल्ली में लागू होगा वर्क फ्रॉम होम, प्रदूषण से निपटने के लिए इन 21 बिंदुओं पर काम करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने राजधानी में सर्दियों के प्रदूषण से निपटने के लिए 14 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान की जगह अब 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाने का फैसला किया है। इसमें कृत्रिम वर्षा वर्क फ्रॉम होम वाहन प्रदूषण एवं हरित रत्न पुरस्कार सरीखे सात अन्य पहलू भी जोड़े गए हैं। इस योजना के तहत हाट स्पॉट पर प्रदूषण कम करने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

By sanjeev Gupta Edited By: Sonu Suman Updated: Thu, 05 Sep 2024 08:22 PM (IST)
Hero Image
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार अब 14 नहीं बल्कि 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाएगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में सर्दियों के प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार अब 14 नहीं बल्कि 21 सूत्रीय विंटर एक्शन प्लान बनाएगी। इसमें कृत्रिम वर्षा, वर्क फ्रॉम होम, वाहन प्रदूषण एवं हरित रत्न पुरस्कार सरीखे सात अन्य पहलू भी जोड़े गए हैं। बृहस्पतिवार को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान को लेकर 35 विभागों की बैठक ली।

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान राय ने बताया कि पहली बार हॉट स्पॉट पर प्रदूषण कम करने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। सभी विभागों को 21 फोकस बिंदुओं पर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है और 12 सितंबर तक विंटर एक्शन प्लान पर अपनी अपनी कार्ययोजना सौंपने का निर्देश दिया गया है।

2024 के विंटर एक्शन प्लान में हाटस्पॉट शामिल

उन्होंने बताया कि 2024 के विंटर एक्शन प्लान में हाटस्पॉट, वाहन और धूल प्रदूषण, वर्क फ्रॉम होम, पराली और कूड़ा जलाना, औद्योगिक प्रदूषण, वार रूम और ग्रीन एप को उन्नत बनाना, केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों से संवाद, इमरजेंसी उपाय के तौर पर ऑड- इवेन की तैयारी और कृत्रिम वर्षा को शामिल किया गया है।

इन 21 फोकस बिंदु पर काम करेगी सरकार

1. हाट स्पॉट की ड्रोन के द्वारा निगरानी

2. प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन

3. धूल प्रदूषण पर नियंत्रण

4. मोबाइल एंटी स्माग गन का संचालन

5. वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण

6. पराली प्रदूषण

7. ग्रीन वार रूम और ग्रीन दिल्ली एप

8. औद्योगिक प्रदूषण

09. हरित क्षेत्र को बढ़ाना/ वृक्षारोपण

10. रियल टाइम सोर्स अपार्शन्मेंट स्टडी

11. ई-वेस्ट इको पार्क

12. पटाखों पर प्रतिबंध

13. जन भागीदारी

14. केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद

15. हरित रत्न पुरस्कार

16. ग्रेप का क्रियान्वयन

17. ओपन कूड़ा बर्निंग

18. वर्क फ्रॉम होम

19. स्वैच्छिक रूप से निजी वाहनों पर अंकुश लगाना

20. ऑड-इवेन की तैयारी

21. कृत्रिम वर्षा

यह भी पढ़ें- दिल्ली में पहली बार दौड़ेगी Namo Bharat Train, 40 मिनट में पूरा होगा 72 किमी का सफर; नोएडावाले भी खुश