Move to Jagran APP

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन और अनलाॅक के बीच में नाइट कर्फ्यू का निकाला रास्ता, मिली ये बड़ी राहत

दिल्ली सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अस्पतालों में लगातार बेड की संख्या को बढ़ा रही है। पिछले 2-3 दिनों में 2 हजार से ज्यादा बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। आने वाले 2-3 दिनों के अंदर ढाई हजार बेड और बढ़ाए जाएंगे।

By Prateek KumarEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 07:10 AM (IST)Updated: Thu, 08 Apr 2021 05:07 PM (IST)
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन और अनलाॅक के बीच में नाइट कर्फ्यू का निकाला रास्ता, मिली ये बड़ी राहत
देश के दूसरे राज्यों की तुलना में दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर काफी कम।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि नाईट कर्फ्यू के दौरान आ रही ई-पास से संबंधी सभी दिक्कतों का समाधान आज कर दिया जाएगा। दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में एक समय ऐसा आया था, जब कोरोना संक्रमण के मामले 200 से नीचे आने लगे थे, लेकिन पिछले 3 हफ्तों से संक्रमण के मामले बढ़ते हुए दिख रहे हैं। आज संक्रमण के मामले 5000 से ज्यादा पहुंच गए हैं। दिल्ली सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अस्पतालों में लगातार बेड की संख्या को बढ़ा रही है। पिछले 2-3 दिनों में 2 हजार से ज्यादा बेड की संख्या बढ़ा दी गई है। आने वाले 2-3 दिनों के अंदर ढाई हजार बेड और बढ़ाए जाएंगे। वहीं एक राहत देते हुए टैक्सी को नाईट कर्फ्यू से बाहर रखा गया है।

prime article banner

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को एक साल से ज्यादा हो गए हैं। हम सभी लोगों को कोरोना के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। सभी लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से पहले मास्क जरूर लगाना चाहिए। साथ ही, बार-बार हाथों को धोएं और शारीरिक दूरी का पालन करते रहें। अगर सही तरीके से हम सभी कोरोना के बचाव के नियमों का पालन करते हैं, तो हम इस महामारी को रोक सकते हैं। दिल्लीवासियों ने पिछले 2-3 महीने बहुत अच्छे से इन सभी नियमों का पालन किया था, जिस वजह से हम सभी को इस महामारी को रोकने में कामयाबी मिली थी। दोबारा अगर ऐसे ही पालन करेंगे, तो निश्चित ही फिर से इस संक्रमण को रोक पाएंगे।

Farmers Protest : पंजाब से मिला दिल्ली पुलिस को सबसे बड़ा चैलेंज, लक्खा सिधाना बोला- आ रहा हूं कुंडली बॉर्डर

सत्येंद्र जैन ने कहा कि नाईट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाया जा रहा है। इससे अनावश्यक भीड़ को रोकने में मदद मिलेगी। नाईट कर्फ्यू को पूरे दिल्ली में लगाया गया है, जिससे संक्रमण को रोका जा सके। यह नाईट कर्फ्यू थोड़े दिनों के लिए लगाया गया है। सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम ज्यादा कठिन नहीं है। नाइट कर्फ्यू के दौरान दिल्ली के बाहर से आ रहे लोग अपना टिकट दिखा कर जा सकते हैं। साथ ही, टैक्सी को नाईट कर्फ्यू से बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हमे अपनी आदतों में थोड़ा बदलाव करना होना। लोग या तो पूर्ण लॉकडाउन की बात करते हैं या पूरी तरह से अनलॉक की बात करते हैं। हमें बीच का कोई रास्ता निकलना चहिए, जो हमने नाईट कर्फ्यू लगाकर किया। नाईट कर्फ्यू में ई-पास से संबंधी सभी दिक्कतों का समाधान आज कर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम सभी को बढ़ते संक्रमण के मामलों को समझना चाहिए और इसे गंभीरता से लेना चाहिए। बीते 2-3 महीने से संक्रमण के केस 200 से कम आ रहे थे, लेकिन आज 5,100 की संख्या तक पहुंच गया है। दिल्ली में संक्रमण का दर 5 फीसद चल रहा है, महाराष्ट्र में 25 फीसद है, छत्तीसगढ़ में 16 फीसद है और कई राज्यों में 10 फीसद से अधिक चल रहा है। अगर आने वाले समय में भी यही स्थिति रही, तो यह महामारी और भयावह रूप ले सकती है। उन्होंने कहा कि अभी की स्थिति देख कर कुछ भी कहना संभव नही है।

वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के 33 अस्पतालों में 24 घंटे वैक्सीनेशन किया जा रहा है। दिल्ली में कल कुल 84 हजार से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। कल रात 10 बजे तक 21,388 यानी 25 फीसद लोगों ने अपना वैक्सीनेशन दिल्ली के निजी अस्पतालों में करवाया। साथ ही, 62,825 यानी 75 फीसद लोगों ने अपना वैक्सीनेशन दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में करवाया है। दिल्ली के अंदर वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः हमारी लड़ाई कोरोना से है, केंद्र सरकार से नहीं, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिएः सत्येंद्र जैन

सत्येंद्र जैन ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन की ज्यादा जरूरत हो, लेकिन आज कल 20-45 उम्र वाले लोगों में कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले देखे जा रहे हैं। क्योंकि इस उम्र के लोग ज्यादा आवागमन करते हैं। इन उम्र के लोगों में संक्रमण के ज्यादा गंभीर मामले नही आ रहे, लेकिन इस उम्र के लोग अपने परिवार में वरिष्ठ लोगों के लिए संक्रमण वाहक का काम करते हैं। इसी समस्या को देखते हुए हमने सभी उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन कराने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने कई अस्पतालों में कोरोना के लिए बेड बढ़ाने का काम किया है। एलजेपी अस्पताल में 1000 और जीटीबी अस्पताल में 500 बेड बढ़ाए गए हैं। इस मामले को देखते हुए दिल्ली के सरकारी अस्पताल अपना निर्णय अपने अनुसार लेंगे।


ये भी पढ़ेंः 
दिल्ली के हजारों लोगों को जल्द खुशखबरी देने के लिए सीएम केजरीवाल ने की मीटिंग, अधिकारियों के दिए ये निर्देश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.