Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Excise Police Case: मनीष सिसोदिया को लगा झटका, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत; पढ़ें पूरा अपडेट

Delhi Excise Police Case दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की याचिका पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई है। मनीष सिसोदिया को एक बार फिर झटका लगा है। कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी है। इससे पहले भी सिसोदिया को झटका लगा था। पढ़िए पूरा अपडेट क्या है?

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 15 Jul 2024 01:10 PM (IST)
Hero Image
आप नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Excise Police Case दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की याचिका आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई है। 

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी है। 

इससे पहले भी लगा था झटका

(Manish Sisodia Judicial Custody Extended) दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को इससे पहले भी अदालत से झटका लगा था।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से सिसोदिया को निराशा हाथ लगी थी। कोर्ट ने 15 जुलाई तक के लिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी।

जून के बाद नए सबूत मिले-कोर्ट में सीबीआई के वकील

सुनवाई के दौरान सिसोदिया के वकील विवेक जैन ने कोर्ट में तर्क दिया था कि सीबीआई अदालत को गुमराह कर रही है। इसका जवाब देने के लिए सीबीआई का पक्ष रख रहे वकील डीपी सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि जून के बाद नए सबूत सामने आए हैं और वे इस बारे में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें- 'केजरीवाल ने जेल में खाना खाना बंद कर दिया है', दिल्ली CM के वजन कम होने के दावे पर BJP का आरोप

ईडी मामले में मनीष सिसोदिया की हिरासत 25 जुलाई तक

इससे पहले ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली शराब घोटाले के तीनों आरोपी को पेश किया था। यहां पर ईडी ने हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। अदालत ने ईडी की दलीलों को सुनने के बाद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक और मनीष सिसोदिया और के. कविता की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी थी।

यह भी पढ़ें- दिल्ली में सीएम केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, इन मुद्दों को लेकर कर रहे विरोध