Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BJP का एक और जुमला पत्र जारी, 2.5 करोड़ लोगों में सिर्फ 50 हजार को नौकरी का वादा', सिसोदिया ने उठाए सवाल

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 05:56 PM (IST)

    Delhi Election 2025 के लिए भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी होने के बाद आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने 50000 नौकरियों का वादा किया है जबकि दिल्ली में 2.5 करोड़ लोग हैं। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर उन्होंने और क्या-क्या कहा है।

    Hero Image
    मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है। फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Election 2025 भारतीय जनता पार्टी (BJP) का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी होने के बाद आप आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता की है। उन्होंने प्रेस वार्ता में बीजेपी के संकल्प पत्र पार्ट-3 को लेकर सवाल उठाए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का एक और जुमला पत्र जारी किया। अमित शाह ने कहा कि वो 50,000 नौकरी देंगे, जबकि दिल्ली में 2.5 करोड़ लोग हैं।

    उन्होंने कहा कि जिन अरविंद केजरीवाल को भाजपा वाले दिन-रात गाली देते हैं, उन्होंने ही कोरोना से उभरने के लिए 12 लाख नौकरी पैदा की थीं।

    बता दें कि भाजपा ने आज यानी शनिवार को अपने संकल्प पत्र का पार्ट-3 जारी किया है। नीचे देखिए आज भाजपा ने किन-किन वादों का एलान किया है।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election: ई-बस, दुर्घटना बीमा से लेकर रिवर फ्रंट तक; BJP के संकल्प पत्र पार्ट-3 में दिल्ली के लिए क्या-क्या?

    बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट- 3 

    • मजदूरों को पांच लाख का दुर्घटना बीमा देंगे।
    • दिल्ली में 13 हजार नई इलेक्ट्रिक बस लाएंगे।
    • दिल्ली के 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे।
    • साबरमती रिवर फ्रंट की यमुना का विकास करेंगे।
    • पांच साल में दिल्ली की समस्या को खत्म करेंगे।
    • 20 लाख युवाओं के लिए रोजगार पैदा करेंगे।
    • 1700 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देंगे।
    • दिल्ली में पांच लाख का इलाज फ्री देंगे।
    • 13 हजार सील की गई दुकानों को दोबारा खोला जाएगा।

    भाजपा का संकल्प पत्र पार्ट-2

    • सरकारी शिक्षण संस्थानों में दिल्ली के जरूरतमंद छोत्रों को केजी से पीजी तक निश्शुल्क शिक्षा।
    • युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और दो बार के आवेदन शुल्क परीक्षा के लिए यात्रा खर्च की प्रतिपूर्ति।
    • तकनीकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनूसिचत जाति के छात्रों को डॉ. बीआर आंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपये।
    • ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति।
    • घरेलू सहायकों के लिए कल्याण बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, पांच लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा व बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और महिलाओं को छह माह का भुगतान सहित मातृत्व अवकाश।
    • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी की जाएगी। 

    भाजपा का संकल्प पत्र-1

    • महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की मासिक सहायता देने का वादा। 
    • भाजपा ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया।
    • वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये की पेंशन की घोषणा की है।