Delhi Economy Survey: दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय 14.18% बढ़ी, सरकार का टैक्स कलेक्शन 36 प्रतिशत बढ़ा

दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2021-22 में 389529 रुपये की तुलना में मौजूदा कीमतों पर 2022-23 में 14.18 प्रतिशत बढ़कर 444768 रुपये हो गई। वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा सोमवार को विधानसभा सदन में रखे गए आर्थिक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है।