Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Crime: नशे के तौर पर इस्तेमाल करने में पांच करोड़ की दवाओं के साथ तीन गिरफ्तार

नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पांच करोड़ की दवाओं के साथ दो ड्रग्स तस्कर समेत एक केमिस्ट को गिरफ्तार किया है। डीसीपी स्पेशल सेल के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ड्रग्स तस्करों के नाम मोहम्मद अनस व निवेश कुमार है। दोनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसके अलावा तीसरे आरोपित का नाम लवकेश सिंधी है जो केमिस्ट है और लक्ष्मी नगर का रहने वाला है।

By Rakesh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 03 Aug 2024 11:04 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में नशे के तौर पर इस्तेमाल करने में पांच करोड़ की दवाओं के साथ तीन गिरफ्तार।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने दिल्ली-एनसीआर में नशे के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पांच करोड़ की दवाओं के साथ दो ड्रग्स तस्कर समेत एक केमिस्ट को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध व्यावसायिक मात्रा ट्रामाडोल (1,58,544 कैप्सूल), अल्प्राजोलम (1560 गोलियां), कोडीन सिरप (692 बोतलें) और 3.14 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।

डीसीपी स्पेशल सेल के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ड्रग्स तस्करों के नाम मोहम्मद अनस व निवेश कुमार है। दोनों उत्तर-पूर्वी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसके अलावा तीसरे आरोपित का नाम लवकेश सिंधी है जो केमिस्ट है और लक्ष्मी नगर का रहने वाला है।

आठ कार्टन में दवाई लेकर डिलीवरी करने जा रहा

सेल को सूचना मिली कुछ ड्रग्स तस्कर अवैध व्यापार में शामिल हैं जो मोटी कमाई करने के इरादे से साइकोट्रोपिक पदार्थ युक्त निर्मित दवाओं की अवैध खेप लखनऊ से खरीदकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आपूर्ति करने के फिराक में है। पुलिस टीम ने यमुना विहार से मोहम्मद अनस को उस समय दबोच लिया, जब वह आठ कार्टन में दवाई लेकर उसे किसी को डिलीवरी करने जा रहा था।

निवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया

इससे पूछताछ के बाद निवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर 288 ट्रामाडोल कैप्सूल और 2.92 लाख नकद बरामद किए गए। मोहम्मद अनस से पूछताछ के बाद केमिस्ट लवकेश उर्फ लकी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वह लकी के नाम से लक्ष्मी नगर में केमिस्ट की दुकान चलाता है।

मोहम्मद अनस मूलरूप से मेरठ का रहने वाला है लेकिन यहां वह कर्दमपुरी में रहता था। निवेश कुमार ओल्ड कर्दमपुरी का रहने वाला है। पुलिस ने परिवहन में इस्तेमाल महिंद्रा पिकअप वैन व दो स्कूटी भी जब्त कर ली है। ये लोग पिछले एक साल से यह धंधा कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP को फिर बड़ा झटका, एक दर्जन से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल