Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU Student Murder: पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए आरोपित, DU के कॉलेज के बाहर चाकू मारकर की थी हत्या

    By Shyamji TiwariEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 05:52 PM (IST)

    डीयू के साउथ कैंपस में कॉलेज के बाहर छात्र की चाकू मारकर हत्या के मामले में दो आरोपितों को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने अन् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए DU छात्र के हत्या के आरोपित

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। डीयू के साउथ कैंपस में कॉलेज के बाहर छात्र की चाकू मारकर हत्या के मामले में दो आरोपितों को कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट से वारदात में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने और अन्य आरोपित लोगों की गिरफ्तारी के लिए रिमांड मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिनों की पुलिस रिमांड मंजूर

    दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद आरोपित की पांच दिनों की पुलिस रिमांड को मंजूर कर लिया। कोर्ट ने दोनों आरोपितों को पांच दिनों को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने कहा कि 25 जून को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

    कॉलेज के बाहर छात्र की हुई थी हत्या

    बता दें कि रविवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज के बाहर निखिल चौहान नाम के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच से पता चला कि निखिल बी ब्लाक, पश्चिम विहार का रहने वाला था। एक सप्ताह पहले भी निखिल जब गर्लफ्रेंड को लेकर कॉलेज आया था, तब चाकू मारने वाले आरोपित छात्र ने उसकी प्रेमिका के साथ बदसलूकी की थी।

    पुलिस का कहना है कि उस दौरान निखिल ने उससे अभद्रता कर दी थी। खुद को अपमानित महसूस कर वह उस दिन अपने घर चला गया था। रविवार को उसने तीन साथियों के साथ पूरी योजना बनाकर दोपहर करीब 12:30 बजे कालेज के गेट के बाहर आकर खड़ा हो गया था।

    जैसे ही निखिल प्रेमिका के साथ कालेज के गेट पर आया चारों छात्रों ने उसे दबोच कर पिटाई शुरू कर दी। एक ने उसके सीने पर चाकू मार दिया। साउथ कैंपस में रामलाल आनंद कॉलेज व आर्य भट्ट कॉलेज का एक ही परिसर है। इन कॉलेजों में हर रविवार को एसओएल की क्लास चलती है।