Move to Jagran APP

Delhi Coronavirus : दिल्ली में कोरोना के खिलाफ जंग में बदली रणनीति, जानिए कैसे होगा फायदा

पिछले कुछ दिनों से आरटीपीसीआर जांच बढ़ती जा रही है। इसलिए मौजूदा समय में जितने लोगों की प्रतिदिन सैंपल जांच हो रही है उसमें आरटीपीसीआर जांच की भागीदारी बढ़ती जा रही और पहले की तुलना में आरटीपीसीआर जांच करीब 46 फीसद बढ़ी है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Sat, 28 Nov 2020 07:45 AM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2020 11:38 AM (IST)
Delhi Coronavirus : दिल्ली में कोरोना के खिलाफ जंग में बदली रणनीति, जानिए कैसे होगा फायदा
15 नवंबर से पहले औसतन 23 से 30 फीसद सैंपल की होती थी आरटपीपीसीआर जांच।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। रैपिड एंटीजन जांच पर उठ रहे सवालों के मद्देनजर दिल्ली में कोरोना के खिलाफ जंग में रणनीति में बदलाव दिख रही है। पिछले कुछ दिनों से आरटीपीसीआर जांच बढ़ती जा रही है। इसलिए मौजूदा समय में जितने लोगों की प्रतिदिन सैंपल जांच हो रही है उसमें आरटीपीसीआर जांच की भागीदारी बढ़ती जा रही और पहले की तुलना में आरटीपीसीआर जांच करीब 46 फीसद बढ़ी है। लेकिन, आरटीपीसीआर जांच बढ़ने के साथ ही एंटीजन जांच में कमी आती दिख रही है। इसका कारण है कि अब आरटीपसीआर जांच पर अधिक फोकस किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में आरटीपीसीआर जांच की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है और प्रतिदिन 35 हजार से अधिक सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की जा सकती है।

loksabha election banner

आरटीपीसीआर जांच बढ़ी, एंटीजन जांच में आई कमी 

15 नवंबर के पहले एंटीजन जांच की तुलना में आरटीपीसीआर जांच बहुत कम हो रही थी। 11 नवंबर को दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक 8593 मामले आए थे। तब 64,121 सैंपल की जांच हुई थी। जिसमें से 30.10 फीसद सैंपल की ही आरटीपीसीआर जांच हुई थी। जबकि 69.9 फीसद सैंपल की एंटीजन जांच हुई थी। अब आरटीपीसीआर जांच की भागीदारी बढ़कर 45.67 फीसद पहुंच गई है। इस तरह पहले एक दिन में यदि 59,000 से अधिक सैंपल सैंपल की जांच होने पर उसमें से 40,000 से 45,000 सैंपल की एंटीजन जांच होती थी।

अब 45.67 फीसद से अधिक सैंपल की होने लगी है आरटीपीसीआर जांच

अब पिछले तीन दिन से लगातार 61 हजार से अधिक सैंपल की जांच हुई है। फिर भी पहले की तुलना में एंटीजन जांच घटी है। 26 नवंबर को कुल 63,266 सैंपल की जांच की गई थी। इसमें से 45.67 फीसद सैंपल की एंटीजन जांच की गई। 15 नवंबर से पहले सबसे ज्यादा आरटीपीसीआर जांच 12 नवंबर को हुई थी। तब 19,752 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच की गई थी। 26 नवंबर को यह संख्या बढ़कर 29 हजार के करीब पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए आरटीपीसीआर व एंटीजन टेस्ट को मिलाकर प्रतिदिन एक लाख सैंपल जांच करने का फैसला हुआ था। इसके तहत आरटीपीसीआर जांच दोगुना बढ़ाने का लक्ष्य था। अभी तक यह लक्ष्य काफी दूर है।

आखिर क्यों बढ़ाई जा रही है आरटीपीसीआर जांच

एंटीजन जांच की रिपोर्ट 20 से 30 मिनट में आ जाती है लेकिन माना जा रहा है कि इस जांच में फाल्स निगेटिव रिपोर्ट अधिक आ रही है। इस वजह से काफी संख्या में संक्रमित मरीज छूट जाते हैं। इसका अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि 8 नवंबर को जब दिल्ली में 50,754 सैंपल की जांच में संक्रमण दर 15.26 फीसद थी जब आरटीपीसीआर से संक्रमण दर 30 फीसद थी।

दिल्ली में पिछले दिन में जांच की स्थिति

26 नवंबर

कुल जांच- 63,266

आरटीपीसीआर- 28,897 (45.67 फीसद)

एंटीजन- 34,369 (54.33 फीसद)

मामले- 5475

25 नवंबर

कुल जांच- 61,778

आरटीपीसीआर- 26,698 (43.21 फीसद)

एंटीजन- 35,698 (55.79 फीसद)

मामले- 6224

24 नवंबर

कुल जांच- 61,381

आरटीपीसीआर- 24,602 (40.08 फीसद)

एंटीजन- 36,779 (59.92 फीसद)

मामले- 6224

15 नवंबर से पहले 59 हजार से अधिक सैंपल जांच होने पर आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच की स्थिति

3 नवंबर

कुल जांच- 59,540

आरटीपीसीआर- 13,560 (22.77 फीसद)

एंटीजन- 45,980 (77.23 फीसद)

मामले- 6725

10 नवंबर

कुल जांच- 59,035

आरटीपीसीआर- 17,810 (30.16 फीसद)

एंटीजन- 41,225 (69.84 फीसद)

मामले- 7830

11 नवंबर

कुल जांच- 64,121

आरटीपीसीआर- 19,304 (30.10 फीसद)

एंटीजन- 44,817 (69.9 फीसद)

मामले- 8593

12 नवंबर

कुल जांच- 60,229

आरटीपीसीआर- 19,752 (32.79)

एंटीजन- 40,477 (67.21)

मामले- 7053

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.