Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi: जल्द ही जनता को समर्पित हो जाएगा कनॉट प्लेस का पालिका बाजार पार्क, अंतिम चरण में सुंदरीकरण का काम

Delhi Palika Bazar Park पालिका बाजार पार्क में 1.5 लाख के करीब झाडियां भी लगाई जा रही हैं ताकि यह क्षेत्र हर भरा दिखाई दे। एनडीएमसी ने छत पर 30 सेंटीमीटर मिट्टी की परत बिछाई है जिस पर यह पौधे और झाड़ियां लगाई जा रही है। इसका काम अंतिम चरण में है। संभवत 15 अगस्त तक एनडीएमसी इसे जनता को समर्पित कर दे।

By Nihal Singh Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 03 Aug 2024 08:48 AM (IST)
Hero Image
कनाट प्लेस स्थित पालिका बाजार के उपर पार्क के सुंदरीकरण कार्य में जुटे कामगार।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में स्थित भूमिगत पालिका बाजार के ऊपर स्थित पार्क का सुंदरीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। जिसके बाद एनडीएमसी इसे जनता को सौंपने की तैयारी में जुटी हुई है। संभवत: 15 अगस्त तक एनडीएमसी इसे जनता को समर्पित कर दे।

इस पर अब उद्यान विभाग का कार्य चल रहा है। जिसमें घास लगाई जा रही है। जबकि सिविल वर्क पहले ही पूरा किया जा चुका है। एनडीएमसी की पहले कोशिश अप्रैल माह में शुरू करने की थी लेकिन वह संभव नहीं हो पाया।

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्क का कार्य आखिरी चरण में 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। बस अब लैंड स्कैपिंग का कार्य चल रहा है। एनडीएमसी ने इसे ऐसा लुक दिया है जिसमें यहां आने वाले ज्यादा से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे।

पहले पूरे पार्क में घास थी और कुछ जगह पर एनडीएमसी ने लोगों के बैठने के लिए बैंच डाल रखी थी लेकिन, अब एनडीएमसी ने इसका डिजाइन ऐसा दिया है कि इस पर बने पाथ वे पर ज्यादा से ज्यादा लोग बैठ सकेंगे । इतना ही नहीं, इसमें लाइटिंग की व्यवस्था ऐसी की गई है कि यह मन मोह लेगा।

साथ ही यहां पर 1.5 लाख के करीब झाडियां भी लगाई जा रही हैं, ताकि यह क्षेत्र हर भरा दिखाई दे। एनडीएमसी ने छत पर 30 सेंटीमीटर मिट्टी की परत बिछाई है जिस पर यह पौधे और झाड़ियां लगाई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि पालिका बाजार दिल्ली के प्रमुख बाजारों में से एक है। यह पहला भूमिगत वातानुकुलित बाजार है। एनडीएमसी ने इसे जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान एनडीएमसी में किए जाने वाले सुंदरीकरण के कार्यों के तहत लिया था। इससे पहले पालिका बाजार में छत टपकने और सीलन की समस्या का समाधान किया था। पालिका बाजार में 400 दुकाने हैं जबकि यहां पर नियमति रूप से 20 हजार लोग प्रतिदिन आते हैं।