Move to Jagran APP

Delhi Electric Buses: डीटीसी के बेड़े में हुईं शामिल 50 और नई इलेक्ट्रिक बसें, CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी

Delhi Electric Buses आज सोमवार से डीटीसी के बेड़े में 50 और नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की गई हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इससे राजधानी की आबोहवा बेहतर करने में मदद मिलेगी।

By V K ShuklaEdited By: Abhishek TiwariPublished: Mon, 02 Jan 2023 02:08 PM (IST)Updated: Mon, 02 Jan 2023 02:08 PM (IST)
Delhi Electric Buses: डीटीसी के बेड़े में हुईं शामिल 50 और नई इलेक्ट्रिक बसें, CM केजरीवाल ने दिखाई हरी झंडी
Delhi Electric Buses: डीटीसी के बेड़े में हुईं शामिल 50 और नई इलेक्ट्रिक बसें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को विश्वस्तरीय बनाने व दिल्ली की आबोहवा को बेहतर बनाने के उददेश्य से दिल्ली सरकार परिवहन निगम (डीटीसी) ने सोमवार को अपने बेडे़ में 50 और इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया है।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज सोमवार को राजघाट पर इन 50 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इससे पहले भी सीएम केजरीवाल डीटीसी व क्लस्टर बसों के बेड़े में बसों को शामिल कर चुके हैं।

दिल्ली सरकार के पास हो गई 7379 बसें

सीएम केजरीवाल ने इस दौरान अपने संबोधन में बताया कि इन 50 इलेक्ट्रिक बसों को मिलाकर अब दिल्ली सरकार के पास 7379 बसें हो गई हैं। डीएमआरसी की 100 इलेक्ट्रिक फीडर बसें भी हम चलाने जा रहे हैं। इस साल यानी 2023 में 2280 और इलेक्ट्रिक बसें और हो जाएंगीं।

उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2025 तक 10480 बसें दिल्ली के पास हो जाएंगी। इसमें से 8200 इलेक्ट्रिक बसें हो जाएंगी। इनके लिए 56 डिपो को तैयार किया जा रहा है। इन पर 1500 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.