Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी की सड़कों से गायब हो जाएगी ग्रामीण सेवा ऑटो ? दिल्ली सरकार कर रही विचार

    Updated: Thu, 12 Sep 2024 10:49 AM (IST)

    Delhi Government दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार सड़कों से ग्रामीण सेवा वाहन को हटाने पर विचार कर रही है। इसकी जगह पर इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाया जाएगा। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार ग्रामीण सेवा ऑटो को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की योजना पर काम कर रही है। अभी राजधानी में करीब 3000 हजार वाहन चल रहे हैं।

    Hero Image
    Delhi News: दिल्ली सरकार ग्रामीण सेवा को इलेक्ट्रिक में बदलने पर विचार कर रही है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ग्रामीण सेवा को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार ग्रामीण सेवा ऑटो (Gramin Seva Auto) को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने के लिए दिशानिर्देश जारी करके उन्हें नया बना देने की योजना बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2010 में शुरू हुई थी ग्रामीण सेवा योजना

    2010 में शुरू की गई ग्रामीण सेवा एक पैरा-ट्रांजिट योजना है, जिसमें छह यात्रियों की बैठने की क्षमता वाले उच्च क्षमता वाले तिपहिया वाहनों को दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों, अनधिकृत, पुनर्वास कालोनियों और जेजे क्लस्टरों में चलने की अनुमति दी गई थी। एक अधिकारी ने कहा कि ये वाहन ग्रामीण क्षेत्रों में अंतिम मील की कनेक्टिविटी का एक महत्वपूर्ण साधन हैं।

    दिल्ली में छह हजार पंजीकृत थे ग्रामीण सेवा ऑटो

    हमें उनके संगठन के ज्ञापन मिले हैं, जिसमें हमें इलेक्ट्रिक वाहनों में उनके परिवर्तन को सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश जारी करने का अनुरोध किया गया है। एसोसिएशनों ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं और उनसे सेवाओं में नई जान फूंकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।

    अधिकारियों के अनुसार लगभग 6,000 पंजीकृत ग्रामीण सेवा ऑटो थे। हालांकि उनमें से कई समय बीतने के साथ सड़कों से गायब हो गए हैं। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लगभग 2,000 से 3,000 वाहन चल रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: दिल्ली में सस्ता घर चाहिए तो जल्दी करें आवेदन, दूसरे दिन भी धड़ाधड़ बिके फ्लैट; पढ़ें कब तक चलेगी बुकिंग