नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को भी कस्टम विभाग ने अवैध सोना पकड़ा है। कस्टम अधिकारियों ने दो यात्री विमानों में छापा मारकर 1.15 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है। जिन फ्लाइट्स में छापा मारा गया उसमें एक फ्लाइट बैंकॉक-दिल्ली और दूसरी सिंगापुर-दिल्ली थी।
आधिकारियों ने बताया कि सूचना के आधार पर विमानों पर छापा मारा गया, जहां छानबीन में सोने की 28 छड़े जब्त की गई। मामले में आगे की जांच जारी है।
शनिवार को भी मिला एक करोड़ रुपये का सोना
दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने 18 फरवरी को एक करोड़ रुपये का सोना पकड़ा था। 15 मार्च को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाले दो भारतीय नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बरामद सोने को जब्त कर लिया गया है और यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।