Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Air Pollution: लगातार दूसरे दिन भी रेड जोन में रहा दिल्ली NCR, 6 परतों में ऐसे बांटा जाता है AQI का स्तर

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 05 Nov 2022 12:07 AM (IST)

    Delhi Pollution शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता के लिहाज से दिल्ली एनसीआर रेड जोन में रहा। सभी जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 400 के ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में ही रहा। फरीदाबाद के सेक्टर-11 और 16 में तो यह 500 तक चला गया।

    Hero Image
    लगातार दूसरे दिन भी रेड जोन में रहा दिल्ली NCR, 6 परतों में ऐसे बांटा जाता है AQI का स्तर

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन वायु गुणवत्ता के लिहाज से दिल्ली एनसीआर रेड जोन में रहा। सभी जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 400 के ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में ही रहा। फरीदाबाद के सेक्टर-11 और 16 में तो यह 500 तक चला गया। दिल्ली के बवाना इलाके में यह 498 तक चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनभर वातावरण में स्माग की मोटी परत छाई रही, जिससे हर उम्र के लोगों को खासी परेशानी भी झेलनी पड़ी। सफर इंडिया का पूर्वानुमान है कि हवा की दिशा बदलने से शनिवार से प्रदूषण का स्तर थोड़ा नीचे आना शुरू हो जाएगा और यह बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 447 रहा। बृहस्पतिवार को यह 450 था।

    शाम सात बजे के लगभग इसमें फिर वृद्धि होने लगी और यह 453 तक पहुंच गया। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 281 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 10 का स्तर 445 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।

    एनसीआर का एयर इंडेक्स

    फरीदाबाद- 425

    गाजियाबाद- 411

    ग्रेटर नोएडा- 425

    गुरुग्राम- 416

    नोएडा- 416

    दिल्ली में इन इलाकों की स्थिति रही खराब

    अलीपुर में एक्यूआइ का स्तर 490, डीटीयू में 468, नार्थ कैंपस में 460, नेहरू नगर में 480, सेक्टर-8 द्वारका में 482, अशोक विहार मे 480, सोनिया विहार में 484, जहांगीरपुरी में 492, रोहिणी में 485, विवेक विहार में 473, नजफगढ़ में 464, नरेला का 495, वजीरपुर का 486, बवाना का 498, मुंडका 489, आनंद विहार 465 और बुराड़ी का 468 रहा।

    ये भी पढ़ें- Air Pollution: दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूल 8 नवंबर तक बंद, नोएडा में कक्षा 8 तक चलेंगी कक्षाएं

    पराली जलाने की 2,543 घटनाएं दर्ज

    दिल्ली के वायु प्रदूषण में शुक्रवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी सीजन की सर्वाधिक 30 प्रतिशत रही। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने की 2,541 घटनाएं दर्ज हैं। दिल्ली में भी पराली जलाने की दो घटनाएं दर्ज हैं। सफर इंडिया के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के प्रदूषण की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत थी।

    10 से 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा

    मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को सफदरजंग और पालम दोनों एयरपोर्ट पर हवा की गति 10 से 18 किमी प्रति घंटे तक रही। एक अधिकारी ने बताया कि स्माग की मोटी परत के कारण सफदरजंग हवाई अड्डे और पालम हवाई अड्डे पर दृश्यता का स्तर भी प्रभावित हुआ, लेकिन अपेक्षाकृत बेहतर रहा। स्माग की परत से तापमान में हुआ इजाफा शुक्रवार को भी दिन भर स्माग की परत देखने को मिली। इससे तापमान में भी आंशिक वृद्धि हुई।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली AIIMS के पूर्व निदेशक की बच्चों-बुजुर्गों को घर से बाहर न जाने की सलाह, छाई धुंध की मोटी चादर

    सफर इंडिया के संस्थापक निदेशक डा. गुरफान बेग के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 31.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 96 से 53 प्रतिशत रहा। शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय धुंध होगी।

    अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 और 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। कोट शनिवार को हवा की दिशा पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हो जाएगी। ऐसे में इसके साथ पराली का धुआं नहीं आएगा। हवा की गति भी ठीक ही रहने का अनुमान है। इससे एक्यूआइ 400 से नीचे गिरकर बहुत खराब श्रेणी में पहुंच सकता है।

    AQI से वायु प्रदूषण का चलता है पता

    वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा की गुणवत्ता को आंका जाता है। इससे वायु में मौजूद प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। एक्यूआई की रीडिंग के आधार पर हवा की गुणवत्ता को छह कैटेगरी में बांटा गया है। शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है।