DDA House Scheme: घर-फ्लैट के बारे में जानें सबकुछ, आवासीय योजनाओं के लिए डीडीए ने बनाई रजिस्ट्रेशन हेल्प डेस्क
Delhi Flats Scheme डीडीए ने अपनी तीनों आवासीय योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन हेल्प डेस्क शुरू की है। यह हेल्प डेस्क सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 से शाम छह बजे के बीच कार्य करेगी। इस डेस्क पर योजना के लिए पात्रता मानदंडों स्थान फ्लैटों की विशिष्टता कीमत सुविधाओं स्थानीय लाभों के संबंध में किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब दिया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने अपनी तीनों आवासीय योजनाओं - सस्ता घर, मध्यवर्गीय और द्वारका विशेष के लिए एक पंजीकरण सहायता डेस्क (Registration Help Desk) शुरू की है। यह हेल्प डेस्क सभी कार्य दिवसों पर सुबह 10 से शाम छह बजे के बीच कार्य करेगी। साथ ही एक सहज व कुशल ग्राहक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए सहायता व मार्गदर्शन प्रदान करेगी।
इस डेस्क पर योजना के लिए पात्रता मानदंडों, स्थान, फ्लैटों की विशिष्टता, कीमत, सुविधाओं, स्थानीय लाभों के संबंध में किसी भी प्रकार के सवालों का जवाब दिया जाएगा। हेल्पडेस्क के अधिकारी पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) की प्रक्रिया में भी मदद करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि डीडीए ने अपने ग्राहकों के दरवाजे तक पहुंच बढ़ाने के प्रयास में यह हेल्प डेस्क आईएनए स्थित विकास सदन में शुरू की है।
जानकारी के लिए ऐसे करें संपर्क
इस हेल्प डेस्क के अलावा कोई भी व्यक्ति योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से शाम छह बजे के बीच डीडीए के कॉल सेंटर 1800110332 पर संपर्क कर सकता है या फिर डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डीडीए डॉट इन (www.dda.in) पर भी लाग इन कर सकता है।
अनुभवी अधिकारियों की तैनाती
एलजी और डीडीए के अध्यक्ष वीके सक्सेना ने डीडीए हेल्प डेस्क पर अनुभवी एवं प्रशिक्षित अधिकारियों को तैनात करने के लिए कहा है। ऐसा इसलिए ताकि संभावित फ्लैट खरीदारों के अनुभव को ग्राहक-अनुकूल और उनके लिए पूरी प्रक्रिया को आसान एवं सुचारू बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें- जी का जंजाल बन चुके पुराने फ्लैटों को निकालने की फिराक में DDA, लोगों तक सीधे पहुंचने की तैयारी में जुटा प्राधिकरण