Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

जी का जंजाल बन चुके पुराने फ्लैटों को निकालने की फिराक में DDA, लोगों तक सीधे पहुंचने की तैयारी में जुटा प्राधिकरण

डीडीए पुराने फ्लैटों को बेचने के लिए नए उपायों पर विचार कर रहा है। डीडीए का लक्ष्य सस्ता घर और मध्यम वर्गीय आवास योजना के तहत सभी पुराने फ्लैट बेचना है। इसके लिए डीडीए सीधे ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। डीडीए एफएम चैनलों पर विज्ञापन चलाने ऑटोरिक्शा के पीछे विज्ञापन लगाने और सरकारी कार्यालयों में शिविर लगाने पर विचार कर रहा है।

By sanjeev Gupta Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 02 Sep 2024 07:39 PM (IST)
Hero Image
सस्ता आवास योजना के तहत पुराने फ्लैट्स को बेचने में जुटा डीडीए।

संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। जी का जंजाल बन चुके पुराने फ्लैटों को बेचने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) कई नए उपायों पर गंभीरता से विचार कर रहा है। डीडीए की कोशिश है कि सस्ता घर और मध्यम वर्गीय आवास योजना में शामिल सभी पुराने फ्लैट बिक जाएं। इस निमित्त वह सीधे ग्राहकों तक पहुंचने की कोशिश में लगा हुआ है।

गौरतलब है कि सस्ता घर योजना में कम आय वर्ग की आवासीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 'पहले आओ पहले पाओ' के रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में करीब 34000 फ्लैट रखे गए हैं।

सुविधाओं के अभाव में कई फ्लैट नहीं बिके

इसी तरह मध्यम वर्गीय योजना के तहत जसोला, लोकनायकपुरम एवं नरेला में एचआइजी, एमआइजी, एलआइजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के करीब 5400 फ्लैट शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर फ्लैट पुराने हैं और अपनी लोकेशन या विभिन्न सुविधाओं के अभाव में अभी तक नहीं बिक पाए हैं। इसीलिए डीडीए चाह रहा है कि अबकी बार इनमें से अधिकाधिक फ्लैट बिक जाएं।

एफएम चैनलों पर विज्ञापन चलाने की कवायद

इसी सोच के साथ तीन दिन पहले डीडीए के आला अधिकारियों की एक बैठक भी हुई। इसमें विचार- विमर्श किया गया कि अभी केवल इंटरनेट मीडिया पर ही उक्त आवासीय योजनाओं के विज्ञापन चल रहे हैं। बेहतर हो यदि एफएम चैनलों पर भी विज्ञापन चलवाए जाएं। इसी तरह ऑटोरिक्शा के पीछे भी फ्लैटों की कीमत एवं विशेषताओं वाले विज्ञापन लगवाए जा सकते हैं।

सरकारी कर्मचारियों को 25 प्रतिशत की छूट

चूंकि नरेला के कुछ सेक्टरों में बने फ्लैटों पर सरकारी कर्मियों को 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है, इसके मददेनजर सरकारी कार्यालयों में शिविर लगाने पर भी सोचा जा रहा है। एक सुझाव यह भी दिया गया कि सैंपल फ्लैट इस तरह से तैयार किए जाएं कि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सकें।

फ्लैट्स की बुकिंग 10 सितंबर से होगी शुरू

डीडीए अधिकारियों के मुताबिक फ्लैटों की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होनी है। इससे पहले उक्त सुझावों और उपायों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि फ्लैटों के लिए पंजीकरण का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार तक सस्ता घर आवास योजना के लिए 3,056, मध्यमवर्गीय आवास योजना के लिए 1,738 जबकि द्वारका विशेष आवासीय योजना के लिए 1,249 लोग पंजीकरण करा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- कम आय वाले लोगों के लिए दिल्ली में फ्लैट खरीदने का शानदार मौका, क्या है DDA की 'सस्ता आवास योजना'

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें