DDA Flats: जेलोरवाला बाग में बन रहे फ्लैट्स का 95% काम पूरा, जून से आवंटन की होगी तैयारी
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए DDA) के 1675 फ्लैट्स का 96 प्रतिशत निर्माण काम हो चुका है। जो जल्दी ही झुग्गीवासियों का आशियाना बनेंगे। दिल्ली उपराज्यपा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए, DDA) के 1675 फ्लैट्स का 96 प्रतिशत निर्माण काम हो चुका है। जो जल्दी ही झुग्गीवासियों का आशियाना बनेंगे। दिल्ली उपराज्यपाल के एक अधिकारी ने बताया कि जून से फ्लैट आवंटन के लिए तैयार हो जाएंगे। यह फ्लैट जेलोरवाला बाग जेजे क्लस्टर में बन रहे हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल और डीडीए के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने उत्तरी दिल्ली के अशोक विहार क्षेत्र में डीडीए द्वारा विकसित की जा रही पुनर्वास परियोजना और आसपास की विश्व स्तरीय नर्सरी 'वैष्णवी' के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण की 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' योजना के अनुरूप, जेलोरवाला बाग इन सीटू पुनर्वास परियोजना के तहत फ्लैट सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।
फ्लैट्स के निर्माण कार्य की साइट के निरीक्षण के दौरान एलजी को पता चला कि "झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए बने कुल 1,675 फ्लैटों पर लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, और शेष काम 30 मई तक पूरा हो जाएगा और वे जून तक आवंटन के लिए तैयार हो जाएंगे।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।