Move to Jagran APP

Cyclone Tauktae Effect: टाक्टे का असर दिल्ली- NCR तक पहुंचा, आरेंज अलर्ट के साथ जानें ताजा अपडेट

टाक्टे तूफान के कारण मौसम विभाग ने जो ताजा अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक यह राजस्थान की ओर बढ़ रहा है मगर इसका असर यूपी हरियाणा समेत दिल्ली में भी दिखने वाला है। इस कारण दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बारिश होगी।

By Prateek KumarEdited By: Published: Tue, 18 May 2021 09:06 PM (IST)Updated: Tue, 18 May 2021 09:22 PM (IST)
Cyclone Tauktae Effect: टाक्टे का असर दिल्ली- NCR तक पहुंचा, आरेंज अलर्ट के साथ जानें ताजा अपडेट
टाक्टे तूफान के कारण दिल्ली में तेज बारिश की संभावना।

नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। Cyclone Tauktae Effect: तटीय इलाकों में कहर बरपा रहे टाक्टे तूफान से दिल्ली एनसीआर भी अछूता नहीं रह सका है। मंगलवार को अधिकतम तापमान के सामान्य से नौ डिग्री नीचे चले जाने के रूप में इसका असर साफ नजर आया और बुधवार को भी बड़े स्तर पर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी करते हुए पूर्वानुमान जारी किया है कि बुधवार को 50 से 60 कि.मी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। साथ ही कहीं मध्यम तो कहीं कहीं भारी आरिश होने के भी आसार हैं।

prime article banner

तापमान पर टाक्टे का दिख रहा असर

आमतौर पर मई में अधिकतम तापमान में इतनी कमी देखने को कभी नहीं मिलती। पिछले एक दशक के अधिकतम तापमान पर गौर करें तो औसतन अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहा है। लेकिन टाक्टे का असर रहा कि पिछले एक दशक में यानी 2011 से लेकर पहली बार ऐसा हुआ है जब अधिकतम तापमान में नौ डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई हो।

तेज तपिश से मिली राहत

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान महज 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली के मौसम में सुबह से ही बादलों सूरज की तेज तपिश बादल में घिरी नजर आई। दिल्ली वासियों ने भी गर्मी से राहत महसूस की। इस बीच दोपहर में विभिन्न जगहों पर हल्की बारिश भी दर्ज हुई है। हवा में नमी का स्तर 41 से 71 फ़ीसद दर्ज किया गया। दिल्ली के विभिन्न इलाकों की बात करें तो अमूमन सभी जगह पर अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रहा। पालम में अधिकतम तापमान 30.6, लोधी रोड में 30.6, आया नगर में 30, जाफरपुर में 30.2, पीतमपुरा में 32.1 और गुरुग्राम में 32.5 दर्ज किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.