Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगी का भंडाफोड़: दिल्ली-NCR में CBI ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 10 ठिकानों से मिले अहम सबूत

    Updated: Wed, 04 Dec 2024 08:28 PM (IST)

    Delhi NCR CBI raids सीबीआई ने 117 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली और एनसीआर में छापेमारी की। विदेशी ठग वेबसाइट वॉट्सऐप और टेलीग्राम के जरिए लोगों को ठग रहे थे। अंशकालिक नौकरी और ऊंचे रिटर्न का झांसा देकर पैसे ऐंठे जा रहे थे। सीबीआई ने 10 ठिकानों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए हैं।

    Hero Image
    Delhi Crime: सीबीआई ने साइबर अपराध मामले में एनसीआर में की छापेमारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सीबीआई ने 117 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली और इसके आसपास (एनसीआर) में बुधवार को छापेमारी की। ये छापेमारी लगभग 10 स्थानों पर की गई।

    एक अधिकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। इसी की जांच के तहत यह छापेमारी की गई। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अज्ञात संगठित साइबर अपराधी और संदिग्ध विदेशी ठग पूरे भारत में सुनियोजित वित्तीय ठगी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में लोगों को ऐसे बनाते थे अपना शिकार

    सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि अब तक की जांच से पर्दाफाश हुआ है कि विदेश से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे ये ठग भारत में लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए वेबसाइट, वॉट्सऐप और टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं।

    ये लोगों को अंशकालिक नौकरी, प्रारंभिक निवेश पर ऊंचे रिटर्न के वादे कर लुभाते हैं। पीड़ितों द्वारा जमा की गई रकम को म्यूल अकाउंट के नेटवर्क के जरिये शीघ्र इस तरह अंतरित किया जाता है कि उसके मूल स्त्रोत का पता न चले।

    दिल्ली में आठ ठिकानों पर CBI ने मारा छापा

    म्यूल बैंक खाता किसी दूसरे व्यक्ति का ऐसा खाता होता है, जिसका उपयोग खाताधारक की अनभिज्ञता में वित्तीय गड़बड़ियों के लिए किया जाता है। प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम में दो और राष्ट्रीय राजधानी में आठ ठिकानों पर की गई।

    यह भी पढ़ें: Haryana Crime: बड़े नेता के ड्राइवर ने महिला दोस्त को मारी गोली, 10 दिन बाद राज से उठा पर्दा

    तलाशी के दौरान 10 लोगों के परिसरों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं वित्तीय रिकॉर्ड समेत अभियोजन योग्य सुबूत जब्त किए गए। इन व्यक्तियों के ठगी में शामिल होने का संदेह है।

    वहीं दूसरे मामले में दक्षिणी दिल्ली के देवली गांव में बुधवार सुबह सेवानिवृत्त सेना अधिकारी, उनकी पत्नी और बेटी की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे के अंदर हत्या के मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात को बेटे ने ही अंजाम दिया था। पुलिस जांच (Delhi Police) में सामने आया कि बेटे ने ही माता-पिता और बहन की हत्या की थी। पिता राजेश बेटे को मारता-पीटता था।

    यह भी पढ़ें: पिता-मां और बहन का मर्डर, 20 साल के अर्जुन ने चाकू से रेता गला; 12 घंटे में दिल्ली पुलिस ने ऐसे खोली पोल