दिल्ली में मतांतरण: अनपढ़ लोग थे निशाना, कलीम के किसी बड़े रैकेट से जुड़े होने का शक; मिले जाकिर नाइक के VIDEO
Conversion in Delhi चांदनी महल इलाके में तुर्कमान गेट स्थित रैन बसेरे के केयर टेकर समेत तीन युवक का मतांतरण कराने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद कलीम से पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारियां सामने आई है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। चांदनी महल इलाके में तुर्कमान गेट स्थित रैन बसेरे के केयर टेकर समेत तीन युवक का मतांतरण कराने की कोशिश के मामले में गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद कलीम से पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारियां सामने आई है। पुलिस को पता चला है कि आरोपित कम पढ़े लिखे को लालच देकर मतांतरण करा रहा था। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह संपन्न परिवार से है। उसने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया हुआ है। पुलिस को आरोपित के मोबाइल में जाकिर नाईक के कई वीडियो मिले हैं। वह कई मदरसा संचालकों के संपर्क में भी था।
किसी बड़े रैकेट से जुड़े होने का शक
पुलिस को शक है कि कलीम का मतांतरण कराने वाले किसी बड़े रैकेट से संबंध है। पुलिस अधिकारी फिलहाल आरोपित से यह पता लगा रही कि वह किस संगठन आदि से जुड़ा हुआ है, कब से वह लोगों को मतांतरण करा रहा है अब तक कितने लोगों को मतांतरण करा चुका है।
कुछ मदरसा संचालकों से पूछताछ की तैयारी
पुलिस इस मामले में पूर्वी दिल्ली के, राजस्थान के भरतपुर और उत्तर प्रदेश के आगरा के कुछ मदरसा संचालकों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। जांच में यह सामने आया है कि उसे उसके परिवार वालों ने निकाला हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि आरोपित नोएडा की एक बड़ी आइटी कंपनी में नौकरी छोड़कर लोगों का मतांतरण करवा रहा था। वह धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलता है। पुलिस से बातचीत के दौरान भी वह अंग्रेजी में ही बात कर रहा था।
कन्हैया लाल जैसा कर देंगे हाल
रैन बसेरे में सुजीत पर मतांतरण का दबाव बनाने वाला कलीम काफी शातिर है। सुजीत ने बताया कि मोहम्मद कलीम रैन बसेरे में एक मदरसे की पर्चियां लेकर आता था और कहता था कि उसके पास बहुत रुपये हैं। हमारे पास विदेशी फंड भी आता है। हम तुम्हें रुपये और नौकरी दे देंगे, इस्लाम अपना लो।
सुजीत ने बताया कि इस्लाम अपनाने से मना करने आरोपित ने उन्हें धमकी देते कहा कि धर्म नहीं बदला तो तुम्हारा हाल कन्हैया लाल की तरह करेंगे, सिर कलम कर देंगे। आरोपित रैन बसेरे के केयर टेकर संदीप सागर वहां पर रहने वाले विक्की शर्मा और सुजीत पर कई वर्षों से मतांतरण का दबाव बना रहा था।
यहां तक की आरोपित ने एक संजीव नाम के युवक का दो वर्ष पहले मतांतरण करा कर उसका नाम अब्बास कर दिया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने अब्बास से भी पूछताछ कर रही है।
वॉट्सऐप पर बनाए हुए हैं कई ग्रुप
आरोपित ने वाट्स पर चार से पांच वाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है। जिसमें जाकिर नाईक के कई वीडियो भी डाली गई थी। आरोपित के मोबाइल में मिले सभी वाट्सएप ग्रुप में कुल मिलाकर करीब 100 सदस्य हैं और सभी सदस्य मुस्लिम हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।