Move to Jagran APP

Railways News: यहां देखिये- विलंब से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनों की लिस्ट

Railways News दिल्ली आने और जाने वाली तकरीबन दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित हैं। भारतीय रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे में इजाफा होने के साथ ट्रेनों की रफ्तार पर इसका असर पड़ेगा।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 25 Nov 2020 11:59 AM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2020 12:15 PM (IST)
Railways News: यहां देखिये- विलंब से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनों की लिस्ट
पिछले साल भी 20 से अधिक ट्रेनें महीने तक रद रही थीं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Railways News: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार तापमान में गिरावट के साथ ठंड और हल्के कोहरे का असर पटरी पर दौड़ रही ट्रेनों की रफ्तार पर भी दिखाई देने लगा है। दिल्ली आने और जाने वाली तकरीबन दर्जनभर ट्रेनें प्रभावित हैं। भारतीय रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ठंड और कोहरे में इजाफा होने के साथ ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ेगा। हर साल तकरीबन 3 दर्जन ट्रेनें सर्दियों के दौरान फरवरी तक रद कर दी जाती हैं। अगले कुछ दिनों में भारतीय रेलवे इस बाबत आदेश जारी कर सकता है। पिछले साल भी 20 से अधिक ट्रेनें महीने तक रद रही थीं।

loksabha election banner

विलंब से चलने वाली दिल्ली की ट्रेनें

  • कर्नाटक एक्सप्रेस- 21 मिनट
  • अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस-1.32 घंटे
  • अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल हमसफर-1.41 घंटे
  • आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढी एक्सप्रेस- 1.28 घंटे
  • भागलपुर- आनंद विहार टर्मिनल- 30 मिनट

यहां पर बता दें कि भारतीय रेलवे ने पिछले दिनों दीपावली और छठ त्योहार पर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का एलान किया था। यात्रियों की सहूलियत और ट्रेनों में भीड़ कम करने के मकसद से 60 से अधिक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की व्‍यवस्‍था की गई है। इन ट्रेनों का संचालन 30 नवंबर तक जारी रहेगा। रेलवे द्वारा चलाई गई इन ट्रेनों के संचालन से पंजाब, जम्मू, राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार, वेस्ट बंगाल और दिल्ली आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को फायदा हो रहा है। 

इन ट्रेनों का किया जा रहा है संचालन

  • 04423/04424 नई दिल्ली-वाराणसी सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • 02111/02112 एलटीटी-लखनऊ जंक्शन-एलटीटी वीकली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  • पुरानी दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन (04498/04497)
  • प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल विशेष ट्रेन (04121/04122)
  • ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद 29 नवंबर को चलेंगी।

    ट्रेन संख्या 05547 जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल 30 नवंबर तक चलेगी

  • ट्रेन संख्या 05548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से जयनगर 03 दिसंबर तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 05267 रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल 28 नवंबर को और ट्रेन संख्या 05268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल (मंगलवार) 1 दिसंबर को चलेगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.