Move to Jagran APP

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं सीएम अरविंद केजरीवाल

Delhi Air Pollution दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मांग करेंगे कि पराली मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा की सरकारों बात की जाए।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 16 Nov 2020 12:19 PM (IST)Updated: Mon, 16 Nov 2020 12:23 PM (IST)
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और गृहमंत्री अमित शाह की फाइल फोटो।

नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इस बीच पड़ोसी राज्यों मसलन पंजाब और हरियाणा से दिल्ली में आ रहे पराली के प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की संभावना है।बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को बढ़ाने में वायु प्रदूषण का भी योगदान है। ऐसे में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान मांग करेंगे कि पराली मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा की सरकारों बात की जाए।

loksabha election banner

गौरतलब है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भी इजाफा हुआ है। जहां एक ओर हवा के चलते दिल्ली में प्रदूषण में सुधार के बावजूद यह बेहद गंभीर श्रेणी में ही बना हुआ है, वहीं रविवार को एक बार फिर कोरोना के मामले कम तो आए, लेकिन संक्रमण कम होता नहीं दिख रहा है। संक्रमण दर बढ़कर 15.33 फीसद पहुंच गई है। वहीं मौत के मामले भी बढ़े गए हैं। पिछले चार दिनों से लगातार 90 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है, इस तरह चार दिनों में कुल 386 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में भी 95 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो दिनों में कोरोना के 10,575 मामले आए हैं और 191 मरीजों की मौत हुई है। 14 नवंबर को कोरोना के 7340 मामले आए व 96 मरीजों की मौत हुई। 15 नवंबर को 3235 मामले आए। वहीं 7606 मरीज ठीक हुए। कम मामले आने का कारण दिवाली के दिन कम जांच होना रहा। दिल्ली में अब तक कोरोना के चार लाख 85 हजार 405 मामले आ चुके हैं। जिसमें से चार लाख 37 हजार 801 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस तरह मरीजों के ठीक होने की दर 90.19 फीसद पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 7614 और मृत्यु दर 1.57 फीसद है।

होम आइसोलेशन में हैं 27,089 मरीज

मौजूदा समय में 39,990 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 8741 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में 697 व कोविड हेल्थ सेंटर में 228 मरीज भर्ती हैं। 27,089 मरीज होम आइसोलेशन में रह कर अपना इलाज करा रहे हैं।24 घंटे में 21,098 सैंपल की जांचदिल्ली में अब तक कुल 54 लाख 49 हजार 570 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिसमें से 21,098 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। इसमें 9221 सैंपल की आरटीपीसीआर व 11,877 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 15.33 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। आठ नवंबर को संक्रमण दर 15.26 फीसद थी। 12 नवंबर को संक्रमण दर घटकर 11.71 फीसद हो गई थी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.