Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीनियर सिटीजन होम का किया लोकार्पण, बुजुर्गों को मिलेंगी कई सुविधाएं

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 11:54 AM (IST)

    Delhi Senior Citizen Home News दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गांधीनगर के शांति मोहल्ला में बाबा साहेब के नाम पर बने वरिष्ठ नागरिक निवास का लोकार्पण किया। इस वरिष्ठ नागरिक निवास में बुजुर्गों के लिए कैरम बोर्ड सहित अन्य खेल के साधन मौजूद हैं।

    Hero Image
    गांधीनगर के शांति मोहल्ला में सीएम अरविंद केजरीवाल ने वरिष्ठ नागरिक निवास का किया लोकार्पण

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को गांधीनगर के शांति मोहल्ला में बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर के नाम पर बने वरिष्ठ नागरिक निवास का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी मौजूद रहे। बता दें कि भवन में 117 कमरे हैं। इनमें 81 कमरे पुरुषों के लिए और 36 महिलाओं के लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाज कल्याण विभाग की ओर से तैयार किए गए इस वरिष्ठ नागरिक निवास में बुजुर्गों के लिए कैरम बोर्ड सहित अन्य खेल के साधन मौजूद हैं। भवन में दो लिफ्ट लगी हैं। इसके साथ ही यहां हल्के-फुल्के व्यायाम के साथ रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए सुविधा भी उपलब्ध है।

    लोकार्पण के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बुजुर्गों के लिए यह शानदार निवास बनाया गया है। इसमें हर चीज का ख्याल रखा गया है। हर कमरे में दो या तीन बुजुर्ग रहेंगे। खेल, दवा, खाने-पीने के साथ लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है। बुजुर्ग अपने घर में रहेंगे तो बहुत अच्छा रहता है। लेकिन जो मजबूरी में घर छोड़कर आएंगे उन्हें यह महसूस नहीं होना चाहिए कि किसी तरह की परेशानी हो रही है। बहुत से बुजुर्गों की बच्चों से नहीं बनती। बच्चों की बुजुर्गों से नहीं बनती है। कुछ के बच्चे नहीं है जो देखभाल कर सकें। कई कारणों से बुजुर्ग अकेले हो जाते हैं। दिल्ली में करीब नौ ऐसे निवास हम लोग बनाने जा रहे हैं। इनमें एक हजार बुजुर्ग रह सकते हैं। आपकी सरकार है और आपका बेटा मुख्यमंत्री हैं।'

    उन्होंने आगे कहा कि पिछले सात-आठ सालों में दिल्ली की जनता ने बहुत काम किया है। स्कूल अच्छे हो गए। अस्पताल अच्छे हो गए। पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है कि दिल्ली वालों ने कमाल कर दिया। पंजाब में हमें कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ी। वहां लोग ही कह रहे थे कि दिल्ली में शानदार काम हुआ है।