नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मिशन रफ्तार के तहत उत्तर रेलवे विभिन्न रेल खंडों की गति क्षमता बढ़ाने के लिए काम कर रही है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बजट में इस काम को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। नई रेल लाइन बिछाने से दोहरीकरण और रेलवे लाइन के नवीनीकरण व यार्ड के आधुनिकीकरण के लिए भारी भरकम बजट आवंटित किया गया है।

इसी तरह से सिग्नल प्रणाली को आधुनिक करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस बार उत्तर रेलवे को नई लाइन बिछाने के लिए 11617.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई के बीच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ट्रेन चलाने के साथ ही सभी रेल खंडों पर ट्रेनों की गति 30 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए नई रेलवे लाइन बिछाने के साथ दोहरीकरण व सिग्नल प्रणाली के आधुनिकीकरण काम चल रहा है।

इस काम में फंड की कमी न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार नई लाइन बिछाने के लिए 1665 करोड़ कम, लेकिन दोहरीकरण के लिए 1206 करोड़ रुपये और रेलवे लाइन के नवीनीकरण के लिए 481 करोड़ रुपये ज्यादा मिले हैं। इसी तरह से यार्ड आधुनिकीकरण के लिए एक हजार करोड़ रुपये ज्यादा दिया गया है।

आनंद विहार टर्मिनल-तिलक ब्रिज नई लाइन का काम जल्द होगा पूरा

आनंद विहार की तरफ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ी है। इससे इन दोनों स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर बोझ बढ़ने से ट्रेनें अक्सर विलंब हो जाती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए नई दिल्ली से तिलक ब्रिज के बीच अतिरिक्त रेल लाइन बिछा दी गई है।

इसके साथ ही तिलक ब्रिज से आनंद विहार टर्मिनल के बीच 586.36 करोड़ की लागत से 9.77 किलोमीटर तीसरी और चौथी लाइन बिछाई जा रही है। इस काम में तेजी लाने के लिए इस बार बजट में 45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश काम पूरा हो गया है। पिछले बजट में इसके लिए पर्याप्त धन आवंटित किया गया था।

यात्री सुविधाओं पर खर्च होंगे पांच हजार करोड़ से ज्यादा

रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं कराने के लिए उत्तर रेलवे को 5148 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियां, लिफ्ट, पेयजल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

आवंटित राशि (करोड़ रुपये)

कार्य- वर्ष 2021-22 – वर्ष 2022-23-वर्ष 2023-24

नई रेल लाइन-9860.95- 13282.42-11617.30

दोहरीकरण-1942.60- 948.93-2155.31

रेल लाइन नवीनीकरण- 1420- 1940-2421

यार्ड के आधुनिकीकरण व अन्य काम-573.68- 430-1538.80

Edited By: Geetarjun