Delhi News: क्रिकेट खेलने के दौरान 13 वर्षीय बच्चे को लगा करंट, डीडीयू अस्पताल में तोड़ा दम
बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में क्रिकेट ग्राउंड पर करंट लगने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। कोटला विहार फेज-2 में क्रिकेट ग्राउंड पर 13 वर्षीय एक लड़का क्रिकेट खेल रहा थाजब वह बॉल लेने के लिए मैदान के एक कोने में गया गौशाला में बिजली का तार ले जाने वाले लोहे के खंभे से करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
एएनआई, दिल्ली। बाहरी दिल्ली के रणहौला इलाके में क्रिकेट ग्राउंड पर एक 13 वर्षीय लड़का करंट की चपेट में आ गया। इस दौरान करंट लगने से बच्चे की मौत हो गई। घटना कोटला विहार फेज-2 की है।
इस संबंध में पुलिस ने कहा कि दोपहर करीब 1.30 बजे पीसीआर कॉल मिली, जिसके बाद डीडीयू अस्पताल से सूचना मिली कि क्रिकेट ग्राउंड पर 13 वर्षीय एक लड़का क्रिकेट खेल रहा था, जब वह बॉल लेने के लिए मैदान के कोने में गया तो वहां स्थित गौशाला में बिजली के खंभे की चपेट में आ गया।
हादसे के बाद उसे तुरंत पीसीआर वैन द्वारा डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।पीड़ित परिवार मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है। मामले में धारा 106(1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
#WATCH | Delhi: Visuals from a Cricket ground in outer Delhi's Ranhola area where a 13-year-old boy died due to electrocution yesterday. https://t.co/fl8WsQ0Eom pic.twitter.com/sKWiCfiMWH
— ANI (@ANI) August 11, 2024
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की शुरुआत में, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक 12 वर्षीय लड़के की करंट लगने से मौत हो गई थी। 31 जुलाई को जब यह घटना हुई, तब वह ट्यूशन क्लास से घर लौट रहा था। एक अन्य घटना में, दक्षिण-पूर्व दिल्ली के मीठापुर इलाके में एक 28 वर्षीय व्यक्ति की उसके घर पर करंट लगने से मौत हुई थी।
खाली जमीन पर जमा पानी में डूबकर दो किशोर की मौत
उधर, बाहरी दिल्ली के रानीखेड़ा गांव में डीएसआईआईडीसी (दिल्ली राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम) की ओर से इंडस्ट्रियल हब विकसित किए जाने के लिए चिन्हित जमीन पर भरे पानी में डूबने से दो किशोर की मौत हो गई। 147 एकड़ इस भूखंड पर लगातार तीन साल से हो रहे जल जमाव में गत वर्ष भी एक बच्चे की मौत हो गई थी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक दोनों किशोर यहां भरे पानी में नहाने गए थे, इस दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि क्रिकेट खेलते हुए, दोनों पानी में गिर गए। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मृतकों की पहचान 17 वर्षीय मयंक व दिव्यांश के रूप में हुई है। यह दर्दनाक हादसा थाना प्रेम नगर क्षेत्र स्थित रानीखेड़ा बस डिपो के पास शुक्रवार शाम हुआ। बताया जाता है कि शाम करीब छह बजे मयंक अपने कुछ दोस्तों के साथ रानी खेडा़ स्थित बस डिपो के पास खाली जगह पर क्रिकेट खेलने की बात कहकर घर से निकले थे।